राजशाही के लिए हेलीकॉप्टर खरीद रहे नीतीश : सम्राट चौधरी
बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राजशाही के हेलीकॉप्टर खरीदने का निर्णय लिए हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि बिहार सरकार में जो भी हेलीकॉप्टर खरीदता है, उस पर वह सवारी नहीं कर पाते।
भाजपा कार्यालय में आयोजित ‘ जन कल्याण संवाद’ कार्यक्रम में आए लोगों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा नेता चौधरी ने कहा कि सरकार के हेलीकाप्टर खरीदने से बिहार की जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा कि नीतीश पहले भी हेलीकॉप्टर से राज्यभर में घूमते थे अभी भी घूमते हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आम लोगों के लिए लिया गया है या खास लोगों के लिए। उन्होंने कहा कि यह खास लोगों का विषय है।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हमलोग किसी का विरोध नहीं कर रहे बस यह कह रहे हैं, हेलीकॉप्टर और जेट इंजन का विमान खरीदने से आम लोगों को क्या लाभ होने वाला है।
उन्होंने कहा कि बिहार की परंपरा रही है कि जो लोग यहां हेलीकॉप्टर खरीदता है वह उस पर सवारी नहीं कर पाता।
चौधरी ने कहा कि बिहार में जो भी लोग हेलीकाप्टर खरीदते हैं वो उसपर सवार नहीं हो पाते हैं। सत्येंद्र बाबू और जगन्नाथ मिश्रा जी ने जहाज खरीदा तो लालू यादव उसपर सवारी किए, तत्कालीन राज्यपाल बूटा सिंह ने खरीदा तो नीतीश चढ़ रहे हैं। अब नीतीश कुमार खरीदने की बात कर रहे हैं तो उसपर तीसरा कोई चढ़ेगा।
इस दौरान पत्रकारों ने जब यह तीसरा कौन होगा के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसका निर्णय बिहार की जनता को करना है और जनता सबकुछ देख रही है।