पूर्व सांसद आनंद मोहन को नहीं मिल सकती रिहाई, बिजेंद्र
न्यूज़ डेस्क:- गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व संसाद आनंद मोहन को जेल में ही रहना पड़ेगा राज्य सरकार ने साफ कर दिया| गृहमंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि ड्यूटी के दौरान एक लोक सेवक की हत्या के आरोप में जेल में बंद आनंद मोहन को रिहाई नहीं मिल सकता है|
ड्यूटी में तैनात सरकारी कर्मचारी की हत्या के दोषी को राहत नहीं मिल सकती| परिहार परिषद् द्वारा समय पर निर्णय नहीं लेने से उनके परिजनों ने आकोश है| आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने कहा कि आनंद जी को छह माह अधिक हो गये हैं, क्यों नहीं परिहार दिलाया जा रहा है, कई और प्रश्नकर्ता ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और जेल में आकर नारेबाजी की|