38 देशों में ओमोक्रोन का दस्तक , सरकार से 40 वर्ष से अधिक के लोगों को ‘बुस्टर खुराक’ देने की सिफारिस
न्यूज़ डेस्क:- कोरोना के नए स्वरूप ‘ओमोक्रोन’ की दस्तक के बीच देश के शीर्ष जीनोम वैज्ञानिक ने सरकार से 40 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड टीके की ‘बूस्टर खुराक’ देने की सिफारिश की है|
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस उम्र के लोगों को संक्रमण के प्रति ज्यादा संवेदनशील हैं, इसलिए इन्हें नया रक्षा कवच देना जरुरी है| लोकसभा में चर्चा के दौरान सांसदों ने भी ‘बूस्टर खुराक’ देने की मांग की थी| कई अध्ययनों से पुष्टि हुई है कि टीके से पैदा हुई एंटीबॉडी का असर छह से नौ माह में कम हो रहा है, ऐसे में फिर से संक्रमित होने का डर है बूस्टर डोज लेने पर एंटीबॉडी और कुछ दिन शरीर में रहेगी जो हमें कोरोना के नए संक्रमण से बचाएगी|
ओमिक्रोन वेरिएंट दुनिया के 38 देंशो में फैल चूका है, दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के जो लोग हरा चुके हैं यानि जो पहले संक्रमित हो चुके हैं, उनको भी फिर से संक्रमित होने का खतरा है| जिनोमेक्स इंस्टिट्यूट के संक्रामक रोग विशेषज्ञ रिचर्ड लेसेल्स द्वारा बताया गया कि 27 नवम्बर तक कोविड पॉजिटिव हुए 28 लाख लोगों में 35,670 लोगों के दोबारा संक्रमित होने का अनुमान है|
ओमिक्रोन के बीच ब्रिटेन ने वैक्सीन की चौथी और पांचवीं बूस्टर डोज का इंतजाम कर लिया है| एक अनुमान के मुताबिक ब्रिटेन, कनाडा और चिली ने अपनी आबादी के सापेक्ष सबसे अधिक खुराक खरीदने का आदेश दिया है| पूरी दुनिया में ब्रिटेन ही एक अकेला ऐसा देश है, जिसने अपनी पूरी आबादी से पांच गुना ज्यादा टिके पहले ही खरीद लिया है| दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को रोकने के लिए बुस्रार डोज लगाई जाने लगी है|
रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी