बाइक नही देने पर छात्र एवं महिला की पिटाई कर किया घायल

न्यूज़ डेस्क:- पटना में अपराधियों में पुलिस का भय खत्म होता दिख रहा है। मामला राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र का है जहाँ थाना से महज 700 गज की दूरी पर स्थित मोसिमुपर कुरथा मुहल्ले में असमाजिक तत्व के लडकों ने जबरन बाइक मांगने में इनकार करने पर छात्र एवं महिला को पिटाई कर घायल कर दिया। असमाजिक तत्वों ने एक स्नातक छात्र को घर से खींचकर काफी पीटा व गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।

जब छात्र के घर की महिलाएं उसे बचाने के लिए बाहर आयी तो असमाजिक तत्व के लोगों ने महिलाओं के साथ भी बदसलूकी करते हुए मारपीट किया। इस घटना में एक महिला भी जख्मी हो गई। जानकारी होते ही पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो सभी आरोपी वहां से फरार हो गये। पुलिस ने जख्मी छात्र व महिला को फतुहा सीएचसी में भर्ती कर इलाज कराया। जख्मी छात्र विकास कुमार और उसकी चाची रत्ना सिन्हा है।

बताया जाता है कि जख्मी छात्र अपने बाइक से जब घर पहुंचा तो मुहल्ले के ही असमाजिक तत्व का एक लड़का उसके बाइक की मांग करने लगा। जब छात्र ने बाइक देने से मना किया तो लड़के ने उसकी चाबी छीन लिया। इसी विवाद को लेकर असमाजिक तत्व के लड़के ने जख्मी विकास कुमार को घर से खींचकर बाहर गली में ट्यूब लाइट से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जब जख्मी युवक की मां और चाची बाहर निकलकर उसे बचाने आयी तो लडको ने उनके साथ भी लाठी डंडे से मारपीट किया। पुलिस पुरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।

मोतिहारी के छतौनी पुलिस ने कार के तहखाने से भारी मात्रा में किया शराब जब्त

न्यूज़ डेस्क:- न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिये बिहार में आ रही है भारी मात्रा में शराब| लेकिन पुलिस की कारवाई शराब माफियाओं पर भारी पड़ रही है|

मोतिहारी के छतौनी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने कार के तहखाने से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। दरसअल छतौनी पुलिस को सुचना मिली कि बरियारपुर स्थित हवाई अड्डा के समीप बांस के खेत में एक लवारीस कार लगी हुई है जिसे किसी अवनीश नामक व्यक्ति लाकर खड़ा किया है|

सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुची जहाँ बेस्ट बंगाल नंबर कि एक कार लगी हुई है जिसके अंदर तहखाना बनाकर शराब भरा हुआ है। पुलिस ने मौके से कार को टोचन कर थाने लाया और जब गाड़ी खोल कर शराब निकाला गया तो सब के होश उड़ गए। आपको बतादे की कार के अंदर में कई तहखाने बनाए गए थे जिससे पुलिस ने भारी मात्रा में लाखो रुपए के अंग्रेजी शराब को बरामद किया है।

बहरहाल पुलिस सभी तहखाने को तोड़ शराब के गिनती करने में जुटी हुई है। वही छतौनी थाना प्रभारी नित्या नन्द चौहान ने बताया कि अवनीश नामक व्यक्ति जो गाड़ी लगाया था वो पुलिस को देखते ही फरार हो गया। जिसकी गिरफ़्तारी के लिये प्रयास किया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ बॉयलर ब्लास्ट, अब तक लोगों की मौत

न्यूज़ डेस्क:- मुजफ्फरपुर में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। आज सुबह एक बॉयलर ब्लास्ट की घटना के अनुसार बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में अब तक पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

वहीं हादसे के बाद राहत बचाव कार्य तेज कर दिया है। यह घटना मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र स्थित बेला इंडस्ट्रियल एरिया का है| जहां सुबह 10:00 बजे के आसपास कुरकुरे फैक्ट्री का बॉयलर फटने की घटना हुई, आशंका जताई जा रही है कि लगभग एक दर्जन के मजदूर घायल हुए हैं|

मुजफ्फरपुर के एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने कमान अपने हाथों में ले लिया है। बेला थाना और मिठनपुरा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।

पटना के बोरिंग रोड गोरखनाथ काम्प्लेक्स के कॉर्नर स्थित मॉल फैशन बुटिक में बदमाशो ने किया तोड़फोड़

न्यूज़ डेस्क:- राजधानी पटना के वी आई पी कहे जाने वाले बोरिंग रोड गोरखनाथ काम्प्लेक्स के कॉर्नर स्थित मॉल फैशन बुटिक में जमकर बदमाशो ने तोड़फोड़ किया|

बताया जाता है की छह की संख्या में आये बदमाशो ने लोहे की रॉड से दुकान के सारे शीशे तोड़ दिए और दुकान में घुस कर काउंटर पर बैठी युवती की पिटाई कर दी|

इस दौरान बचाव के लिए आये दुकान के दूसरे स्टाफ और मालिक को भी पीटा गया है| यह घटना पटना के बोरिंग रोड के गोरखनाथ काम्प्लेक्स के बगल वाली गली के कार्नर स्थित दुकान में हुई है| घटना के बाद भागते बदमाशों ने दुकानदार को भद्दी-भद्दी गालियाँ भी दी| घटना की सूचना पर बुद्धा कॉलोनी थाना के अधिकारी पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए हैं।

आसपास के लोंगो से मिली जानकारी के मुताबिक़ रात करीब साढ़े साथ बजे छह की संख्या में आये युवको ने पहले बुटिक के बाहर लगे शीशे को तोड़ना शुरू किया और फिर दुकान में घूस कर तोड़फोड़ मचाने लगे और काउंटर पर बैठी युवती के साथ मारपीट किया|

इस घटना में दुकान के कई स्टाफ और बुटिक के मालिक घायल है| सरेआम हुई इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत फ़ैल गयी| दुकान मालिक और काउंटर गर्ल का कहना है की इससे पहले किसी से कोई लड़ाई या शिकायत नहीं हुई कभी और बुटिक के ग्राहक हमेशा खुश होते रहे हैं| लेकिन आज की घटना के पीछे की वजह कोई नहीं जानता है| हलाकि पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके|

रिपोर्ट :- प्रतिमा

जमशेदपुर के डॉक्टर को शराब के नशे में पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क:- जमशेदपुर के ईएसआई अस्पताल के अभिषेक मुन्नू नाम के डॉक्टर शराब के नशे में पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से हुए गिरफ्तार| दरअसल कल देर रात गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार को सूचना मिली कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रोड नंबर 33 चितकोहरा चर्च कंपाउंड में स्थित अपने आवास पर शराब पी रहे हैं और मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब डॉक्टर के आवास पर छापेमारी की तो डॉक्टर शराब के नशे में टल्ली मिले| मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने त्वरित कारवाई करते हुए जमशेदपुर के सेंट्रल अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया|

दरअसल क्रिसमस सेलिब्रेट करने जमशेदपुर से चलकर ईएसआई जमशेदपुर के डॉक्टर अभिषेक मुन्नू पटना पहुंचे थे और इस दौरान क्रिसमस की रात अपने आवास पर बैठकर अभिषेक शराब पी कर क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे थे और इसी दौरान जब पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर अभिषेक के घर पर छापेमारी की तो अपने आवास में 3X रम की पैक बनाएं डॉक्टर पाए गए और पुलिस ने जब ब्रेथ एनालाइजर के जरिए इनकी जांच की तो डॉक्टर के शराब पीने की पुष्टि हुई|

पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए डॉ. अभिषेक को देर रात गिरफ्तार कर लिया, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने बताया कि शराबबंदी का मखौल उड़ाने वाला व्यक्ति अब पुलिस के रडार पर है और इसी कड़ी में जमशेदपुर के ईएसआई अस्पताल के एक डॉक्टर को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट :- प्रतिमा

 

गांव में लगी आईडीबीआई बैंक की एटीएम को ही उखाड़कर ले गए चोर

न्यूज़ डेस्क :- पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के आम्हारा गांव में लगी आईडीबीआई बैंक की एटीएम को ही उखाड़कर ले गए चोर। शनिवार की सुबह जैसे ही लोगो की नजर चौराहे पर स्थित एटीएम पर पड़ी लोग हैरान रह गए।

एटीएम का गेट खुला था और अंदर से पूरी एटीएम मशीन ही गायब थी। एटीएम में करीब छह लाख रुपये थे। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बिहटा पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पहुंचे बैंक अधिकारीयों के अनुसार चोरो ने सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया हैं। जहां पर ये एटीएम है उसके बगल में ही बिहटा आईआईटी और एमआईटी है।

रिपोर्ट :- प्रतिमा

रजिस्ट्री ऑफीस के बहार बदमाशों ने सब्जी बेचने वाले युवक पर चलाई गोली

न्यूज़ डेस्क:- शुक्रवार की सुबह पूर्णिया के धमदाहा उत्तर टोल निवासी मंटू सह के पुत्र पप्पू साह को गोली मारकर हत्या कर दी | पुलिस ने पिता पिंटू साह के बयान पर मृतक के मामा पर हत्या का आरोप लगाकर छानबीन शुरी कर दी| घटना के संबंध में बताया गया कि पप्पू ने सुबह उठने के बाद बाथरूम गया था| बाथरूम से निकलकर जैसे ही वह चापाकल  पर आकर हाथ धो रहा था | इतने में ही अपराधी उस पर गोली चला दी| उस समय उसके पिता बाथरूम गए हुए थे और बाकि परिवार घर के अंदर थे|

अपराधी ने गोली मारकर घर के पीछे से भाग गए| पप्पू के  पड़ोस के लोगों ने कहा कि उस से किसी  की दुश्मनी नहीं थी| यह अनुमंडल मुख्यालय के सामने सब्जी बेचता था|उसके परिवार के लोग पुलिस के अमक्ष मामला दर्ज करने से इंकार कर रहे थे और लास को पोस्टमार्टम के लिए भी नहीं जाने दे रहे थे| पुलिस इस मामले  को जांच कर रही है | अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है|

हिलसा के रेड़ी गांव से लावारिस हालत में दो बाइक पुलिस ने किया बरामद

न्यूज़ डेस्क :- हिलसा (नालन्दा) स्थानीय थाना क्षेत्र के रेड़ी गांव की गली से पुलिस ने गुरुवार की देर रात चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। गली में किसने मोटरसाइकिल लगाई, जिसे पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे का सहारा ले रही है। बताया जाता है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद को सूचना प्राप्त हुई की लावारिस हालत में रेडी गांव के गली में दो मोटरसाइकिल पड़ी हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए, तत्काल प्रभार थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी, दरोगा बब्बन चौधरी, जमादार संजय तिवारी ने रेड़ी गांव के गलियों में बाइक खोजने के लिए पहुंच गए| खोजबीन के दौरान चोरी का दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। गांव के लोगों से अपील किया है कि अगर जिस व्यक्ति की मोटरसाइकिल गली में खड़ी कर रखने के काम क्या है? त्वरित कागजात लेकर थाने में उपस्थित होकर अपना बाइक ले जा सकते हैं। लेकिन कोई भी गांव के व्यक्ति बाइक ले जाने के लिए नहीं आए हैं ।अब पुलिस मान रही है कि दोनों बाइक चोरी की है। बाइक चोरी होने की घटना ठंढ के कारण बढ़ रही हैं। लोग अपने दरवाजे पर बाइक लगाकर अंदर चल जाते हैं और बाइक चोरों द्वारा देखते ही मास्टर चाबी से चालू कर लेकर फरार हो जाते हैं।

रेल थाने के नए भवन के एक कमरे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह को किया गया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क:- समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित रेल थाने के नए भवन के एक कमरे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद लापरवाही बरतने के मामले में रेल थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह समेत छह लोगों को निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शराबबंदी में लापरवाही बरतने के मामले में यह कारवाई की गयी है। रेल थानाध्यक्ष सहित छह पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध जांच शुरू कर दी गयी है। वहीं शराब बरामदी मामले में सिपाही पर मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट :- प्रतिमा

पटना के कंकड़बाग इलाके में किन्नर की हत्या का  हुआ खुलासा

न्यूज़ डेस्क:- पटना सदर के एसपी ने कहा कि दो लूटेरे, टेम्पू से उतरने के लिए किन्नर को कहा| टेम्पू पर बैठे एक यात्री उत्तर कर भाग गया, लेकिन किन्नर पिस्टल देखने के बाद भी टेम्पू से नही उतरा| तो दो पराधियो में से एक ने  किन्नर पर गोली चला दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई|

गोली मारने से पहले दोनो अपराधी ने एक दुकान में घुसकर कैश के अलावा, लेबटोप चोरी की थी उसके बाद कंकड़बाग में एक टेम्पू को रोक कर एक यात्री से सोने की अंगूठी, एक सोने के चैन और कुछ कैश की लूट पाट किया था और अगला शिकार राजेंद्रनगर में करना चाहते थे| इतने में ही दो अपराधियो में से एक कि अभी गिरफ्तारी हुई है जबकि दूसरा फरार है।

रिपोर्ट:- रिभा कुमारी