प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी को ‘फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया

न्यूज़ डेस्क –  एक आसमान कम पड़ता है, और आसमान मांगवा दो…” पंक्तियां कहते हुए प्रसिद्ध गीतकार और रचनाधर्मी लेखक प्रसून जोशी ने गोवा में 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार प्राप्त किया।

उन्हें यह पुरस्कार सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने सिनेमा, लोकप्रिय संस्कृति और कलात्मक सामाजिक कार्यों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/4-17DA1.jpg

भारत की अद्भुत विविधता को रेखांकित करते हुए जोशी ने कहा कि यदि सभी वर्गों के लिए अपनी अपनी कहानियों को सुनाने का कोई मंच नहीं होगा तो देश की समृद्ध विविधता उनके सिनेमा में नहीं दिखाई देगी। उन्होंने 75 क्रिएटिव माइंड्स पहल के माध्यम से इस वर्ष ऐसा मंच प्रदान करने के प्रयास के लिए फ़िल्म समारोह की सराहना की।

फिल्मों में अपने भावपूर्ण और प्रेरक गीतों, अद्वितीय टीवी विज्ञापनों और सामाजिक रूप से प्रासंगिक कहानियों के लिए व्यापक रूप से पहचाने जाने वाले, पद्मश्री अलंकरण और कई अन्य राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेता श्री जोशी ने युवा और नवोदित फिल्म निर्माताओं से कहा कि वे विविधता के भ्रम की स्थिति को संजो कर उसका जश्न मनायें। “युवा दिमागों को भ्रम की स्थिति का जश्न मनाना शुरू कर देना चाहिए। भ्रम सबसे उपजाऊ अवस्था है और सबसे अधिक असुविधाजनक है, लेकिन सबसे अच्छे विचारों की उत्पत्ति भ्रम में ही होती है।”

उन्होंने फिल्म निर्माण की आकांक्षा रखने वालों को आगाह किया कि महान सिनेमा का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, इसलिए फिल्म निर्माताओं को यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि वे शॉर्टकट से कहीं पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण में सफलता रचनात्मक प्रयास से होनी चाहिए, न कि संयोग से।

अपनी साधारण शुरुआत का जिक्र करते हुएजोशी ने यह पुरस्कार उत्तराखंड में अपने गृहनगर को समर्पित किया। “मैं अल्मोड़ा के एक छोटे से शहर से आता हूं। छोटे शहर से आने वाले किसी व्यक्ति के लिए सिनेमा की दुनिया का सामना करना बहुत मुश्किल है। मैं इस पुरस्कार को उत्तराखंड के पहाड़ों को समर्पित करता हूं, जहां से मुझे प्रेरणा मिली।”

प्रसून जोशी ने 2001 में राजकुमार संतोषी की ‘लज्जा’ के साथ एक गीतकार के रूप में भारतीय सिनेमा में प्रवेश किया, और तब से वे ‘तारे ज़मीं पर’, ‘रंग दे बसंती’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘नीरजा’, ‘दिल्ली 6’ और ‘मणिकर्णिका’तथा कई अन्य फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति के विज्ञापन पेशेवर होने के अलावाजोशी वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी विज्ञापन कंपनियों में से एक‘मैककैन वर्ल्डग्रुप’ के एशिया-प्रशांत प्रमुख हैं। उन्होंने कान में ‘गोल्डन लायन’ और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ‘यंग ग्लोबल लीडर’ सहित अनेक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं।

वह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष भी हैं।

संसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआत पर प्रधानमंत्री द्वारा मिडिया को दिए गये वक्तव्य का मूल पाठ

न्यूज़ डेस्क – संसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआत पर प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया के साथ  कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत की ….आइये एक एक बात जाने उनके ही शब्दों मे ..

नमस्कार साथियों .

                                  संसद का यह सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हिन्दुस्तान में चारों दिशाओं में से इस आज़ादी के अमृत महोत्सव के नीमित रचनात्मक, सकारात्मक, जनहित के लिए, राष्ट्रहित के लिए, सामान्य नागरिक अनेक कार्यक्रम कर रहे हैं, कदम उठा रहे हैं, और आजादी के दिवानों ने जो सपने देखे थे उन सपनों को पूरा करने के लिए सामान्य नागरिक भी इस देश का अपना कोई न कोई दायित्व निभाने का प्रयास कर रहा है। यह खबरे अपने आप में भारत के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ संकेत है।

कल हमने देखा है। पिछले दिनों संविधान दिवस भी, नए संकल्प के साथ संविधान के spirit को चरित्रार्थ करने के लिए हर किसी के दायित्व के संबंध में पूरे देश ने एक संकल्प किया है इन सबके परिपेक्ष में हम चाहेगें, देश भी चाहेगा, देश का हर सामान्य नागरिक चाहेगा कि भारत का यह संसद का यह सत्र और आगे आने वाला भी सत्र आजादी के दीवानों की जो भावनाएं थी, जो spirit था, आजादी के अमृत महोत्सव का जो spirit है, उस spirit के अनुकूल संसद भी देश हित में चर्चा करे, देश की प्रगृति के लिये रास्ते खोजे, देश की प्रगृति के लिए नये उपाय खोजें और इसके लिए यह सत्र बहुत ही विचारों की समृद्धि वाला, दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सकारात्मक निर्णय करने वाला बने। मैं आशा करता हूँ कि भविष्य में संसद को कैसा चलाया, कितना अच्छा contribution किया उस तराजू पर तौला जाएं, ना कि किसने किताना जोर लगाकर के संसद के सत्र को रोक दिया यह मानदंड़ नहीं हो सकता। मानदंड यह होगा कि संसद में कितने घंटे काम हुआ, कितना सकारात्मक काम हुआ। हम चाहते हैं, सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है, खुली चर्चा करने के लिए तैयार है। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है और आजादी के अमृत महोत्सव में हम यह भी चाहेंगे कि संसद में सवाल भी हो, संसद में शंति भी हो।

हम चाहते हैं, संसद में सरकार के खिलाफ, सरकार की नीतियों के खिलाफ जितनी आवाज़ प्रखर होनी चाहिए, लेकिन संसद की गरिमा, स्पीकर की गरिमा, चेयर की गरिमा इन सबके विषय में हम वो आचरण करें जो आने वाले दिनों में देश की युवा पीढ़ी के काम आए। पिछले सत्र के बाद करोना की एक विकट परिस्थिति में भी देश ने 100 करोड़ से अधिक डोज़ेज, करोना वैक्सीन और अब हम 150 करोड़ की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। नए वैरिएंट की खबरें भी हमें और भी सर्तक करती हैं, और सजग करती है। मैं संसद के सभी साथियों को भी सतर्क रहने की प्रार्थना करता हूँ। आप सभी साथियों को भी सतर्क रहने के लिए प्रार्थना करता हूँ। क्योंकि आप सबका उत्तम स्वास्थ्य, देशवासियों का उत्तम स्वास्थ्य ऐसी संकट की घड़ी में हमारी प्राथमिकता है।

देश की 80 करोड़ से अधिक नागरिकों को इस करोनाकाल के संकट में और अधिक तकलीफ न हो इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से अनाज मुफ्त में देने की योजना चल रही है। अब इसे मार्च 2022 तक समय आगे कर दिया गया है। करीब दो लाख साठ हजार करोड़ रुपये की लागत से, अस्सी करोड़ से अधिक देशवासियों को गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे इसकी चिंता की गई है। मैं आशा करता हूँ कि इस सत्र में देश हित के निर्णय हम तेजी से करे, मिलजुल करके करें। सामान्य मानव की आश- अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाले करें। ऐसी मेरी अपेक्षा है।… बहुत- बहुत धन्यवाद।

राजद विधायक दल की बैठक मे तेजस्वी ने अपने विधायक को शीतकालीन सत्र में जनहित के मुद्दे जोरदार ढंग से उठाने के निर्देश दिये

न्यूज़ डेस्क – शीतकालीन सत्र के पहले दिन  राजद विधायक दल की बैठक 9 एम स्ट्रेन्ड रोड  मे हुई।बैठक मे राजद प्रदेश अध्यक्ष  जगदनानंद सिंह,  शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीक़ी, श्याम रजक सहित राजद के सभी विधायक एवम विधान पार्षद ने भाग लिया।नेता प्रतिपक्ष ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान बिहार की सरकार सभी छेत्र मे नाकाम रही है।राज्य मे बेकारी, बेरोजगारी बढ़ी है,नॉजवान, किसान और छात्र बेहाल है, स्वास्थ्य  व्यवस्था  चरमराई हुई है,नीति आयोग की रिपोर्ट मे भी बिहार को निचले पायदान पर स्थान मिला है,महालेखाकार ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि 2 लाख करोड़ के खर्च का कोई व्योरा नहीं है,वर्तमान सरकार के कार्यकाल मे 75 घोटाले हुए है।अपराध बेलगाम है,हर दिन समाचार पत्र अपराध, लूट, हत्या एवम बलात्कार की घटनाओं के समाचार से भरे रहते हैं।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधान सभा का ये सत्र काफी छोटा है फिर भी आपसब पूरी एकता और एक जुटता के साथ विधानसभा मे रहें और सरकार की नाकामयाबियों को सदन मे उठाये।उन्होंने कहा कि शराब बंदी मे भी सरकार नाकाम रही है।


मुख्य सचेतक  ललित यादव ने सदन मे आने वाले विधायकों की जानकारी देते  हुए कहा कि सभी विधायक सदन मे उपस्थित रहें और जहां पर ज़रूरत हो वाद विवाद मे भाग लें।

https://twitter.com/RJDforIndia/status/1465373429217955841?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1465373429217955841%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FRJDforIndia2Fstatus2F1465373429217955841widget%3DTweet

नालंदा मे मतदाता को डिप्टी कमिश्नर ने अपनी रिवाल्वर से मारी गोली

न्यूज़ डेस्क –  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण में सोमवार को हिलसा प्रखंड में हुए मतदान के दौरान वित्त विभाग के एक डिप्टी कमिश्नर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से एक व्यक्ति को उस समय गोली मार दिया जब वह अपने घर से मतदान करने के लिए बूथ पर जा रहा था। मतदान केंद्र से करीब 50 मीटर की दूरी पर घटी इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस के पहुंचने के पूर्व डिप्टी कमिश्नर फरार हो चुके थे। घायल व्यक्ति को चिंताजनक स्थिति में चिकित्सकों ने पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि हिलसा प्रखंड के जूनियार पंचायत अंतर्गत गुलनी गांव निवासी राजीव रंजन वर्तमान में पटना के सचिवालय में वित्त विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने अपनी पत्नी रेखा रंजन को इसी पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए प्रत्याशी बनाया था। चुनाव प्रचार के सिलसिले में पिछले कई दिनों से वे अपने गांव में आए हुए थे। सोमवार की सुबह करीब 8:15 बजे गुलनी गांव सुरेंद्र यादव का पुत्र निवासी मनीष कुमार अपने घर से 50 मीटर दूर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने जा रहे थे। रास्ते में डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। इसी बीच राजीव रंजन अपनी कमर से लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर मनीष कुमार को गोली मार दिया। गोली उनकी जांघ में लगी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े।

 

ग्रामीणों के सहयोग से घायल मनीष को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए मनीष कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। इधर गोली मारने के बाद डिप्टी कमिश्नर अपने परिवार के साथ फरार हो गए हैं। पुलिस घटना के संबंध में विस्तृत छानबीन में जुट गई है।

समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि चुनावी विवाद को लेकर राजीव रंजन द्वारा मनीष कुमार को गोली मारी गई है। सरकारी सेवा में रहते हुए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ मतदान के दिन कैसे पहुंचे, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नियमानुसार चुनाव के पूर्व लाइसेंसी हथियारों को थाना में जमा करना होता है।

रेल के “कोरोना वारियर्स”का महाप्रबंधक,पूर्व मध्य रेल द्वारा सम्मान

न्यूज़ डेस्क –  रविवार को पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में “कोरोना वारियर्स” के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह का उद्घाटन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा के द्वारा किया गया ।


इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन /हाजीपुर की अध्यक्षा श्रीमती भारती शर्मा एवं महिला कल्याण संगठन / दानापुर की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी कुमार सहित संगठन की अन्य सदस्याएं भी समारोह में उपस्थित थीं ।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक /दानापुर श्री प्रभात कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री जे. के. पी. सिंह, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डाॅ. जी. एन. पाण्डा , ईसीआरकेयू के महासचिव श्री एस. एन. पी. श्रीवास्तव एवं मंडल के अधिकारीगण तथा रेलकर्मी ने भाग लिया ।


समारोह के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रेल यूनियन के सुझाव पर दानापुर मंडल के 52 अधिकारियों/कर्मचारियों को “कोरोना वारियर्स” के सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है ।
उन्होंने ने कहा कि विगत दिनों कोविड -19 के चुनौतियों के दौरान रेलवे ने काफी अच्छा कार्य किया और रेल सेवा को बरकरार रखा।मेडिकल विभाग ने रेलवे के अन्य विभागों के सहयोग से रेल अस्पताल में रेलकर्मियों का अच्छा ईलाज किया।
अभी भी कोरोना का चैलेन्ज हमारे सामने है, कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्राॅन भी सामने आ गया है।


अतः हमे अभी से ही योजनाबद्ध तरीके से सतर्कता के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिये तैयार रहना होगा।
इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने दानापुर मंडल में नई हाॅस्पीटल मैनेजमेन्ट इन्फाॅरमेशन सिस्टम के कार्यान्यवयन की समीक्षा की


और ऑक्सीजन प्लान्ट सहित पुरे मंडल रेल अस्पताल के विभिन्न वार्डों का गहन निरीक्षण भी किया।वार्डों में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना।
तत्पश्चात दानापुर मंडल मुख्यालय के सभाकक्ष में मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक महोदय ने संरक्षा पर सतर्क रहने को कहा।
महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निरीक्षण के लिए अधिकाधिक लाईन पर जाने का भी निर्देश दिया।
**

हिलसा में पंचायत चुनाव सम्पन्न ,104 वर्ष के सिद्धेश्वर बाबू ने भी डाले अपने वोट

न्यूज़ डेस्क –  पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच हिलसा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसके अलावा मतदान के दौरान कहीं से भी मतदान केंद्र पर मारपीट या विरोध करने का कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। हिलसा प्रखंड के सभी 215 मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह के 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतदान शुरू होने के साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाता पूरे उत्साह के साथ पहुंचने लगे थे। शुरुआत से ही सही मतदान केंद्रों पर महिला एवं पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें लग चुकी थी। प्रारंभ के 2 घंटे में के दौरान पूर्वाहन 9 बजे तक 14.17 प्रतिशत मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर चुके थे। अगले 2 घंटे भी मतदान की रफ्तार पहले की 2 घंटे की तरह ही रही। पूर्वाहन 11 बजे तक 29.24 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे।कपसियावा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नोनियाबीघा मतदान केंद्र पर 104 वर्ष के सिद्धेश्वर प्रसाद ने अपने मत का प्रयोग कर लोकतन्त्र मे अपनी आस्था को जीवित रखते हुए एक रेकॉर्ड बनाया |

रेड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पेंदापुर बूथ संख्या 57 के 302 मतदाताओं में से 166 मतदाता अपराहन 12:30 बजे तक वोट डाल चुके थे। हालांकि उस वक्त इस बूथ पर इक्के दुक्के ही लोग वोट डालने आ रहे थे। यही हाल प्राथमिक विद्यालय पैंदापुर के बूथ संख्या 56 की थी। 346 मतदाताओं में से 151 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जबकि उसी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलवा पर बूथ संख्या 58 पर महिलाओं की वोट देने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी। 12:45 बजे तक यह 554 मतदाताओं में से 207 मतदाताओं ने वोट दिया था। 1:15 बजे तक प्राथमिक विद्यालय सिपारा के मतदान केंद्र संख्या 61 पर 337 में से 181 मतदाताओं ने वोट कर दिया था। इस बूथ पर इक्के दुक्के लोग वोट देने आ रहे थे। जबकि आंगनवाड़ी केंद्र सिपारा बूथ संख्या 62 पर पुरुष एवं महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी। यह 465 मतदाताओं में से 258 ने वोटिंग कर दिया था। जूनियर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गुलनी के बूथ संख्या 84 पर 548 मतदाताओं में से 324 एवं 85 पर 501 मतदाताओं में से 324 मतदाताओं ने 3:00 बजे तक मतदान कर चुके थे । इंदौत पंचायत के इंदौत अवस्थित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 141 पर 3:30 बजे भी वोटरों की लंबी कतार लगी हुई थी। यहां 546 मतदाताओं में से 364 लोग वोट कर चुके थे। वही इस विद्यालय के बूथ संख्या 142 पर 365 में से 216 मतदाता वोट दे चुके थे। हालांकि इस पर मतदाताओं की कोई भीड़ नहीं थी। इसी पंचायत के कुर्मियां विगहा प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 148 पर अपराहन 4:00 बजे भी सैकड़ों महिला एवं पुरुष मतदाता वोट देने के लिए कतार में लगे हुए थे। जबकि उस वक्त प्राथमिक विद्यालय कुर्मिया विगहा बूथ संख्या 147 पर वोट देने के लिए एक भी मतदाता नहीं थे।

शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर किए जोरदार अटैक

न्यूज़ डेस्क – बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। श्री यादव ने कहा है कि शराबबंदी के नाम पर नीतीश सरकार केवल ढकोसला कर रही है ।शराब पीने वाले तो पकड़े जा रहे हैं.अवैध शराब लाने वाले, बनाने वाले और बेचने वाले नहीं पकड़े जा रहे हैं।
साथ ही साथ आम लोगों को परेशान किया जा रहा है.
तेजस्वी ने पूछा है कि आखिर सरकार शराब माफिया पर नकेल क्यों नहीं कस पा रही. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में अब नीतीश कुमार की पुलिस महिलाओं को बाथरूम में भी नहीं छोड़ रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा बिहार की जनता की कई सवाल है । सरकार से वह जवाब चाहती है. हर अधिकारी और मंत्री के यहां नल से जल नहीं अब धन योजना बन गया है. बिहार नंबर वन अपराध में है भ्रष्टाचार में है. बेरोजगारी में पलायन में बिहार है शिक्षा बदहाल है स्वास्थ सेवा बदहाल है बेमिसाल नहीं बदहाल 16 साल है बेमिसाल नहीं है.
वहीं तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश पर तंज करते हुए कहा की नीति आयोग की रिपोर्ट भिजवा आएंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि पढ़कर के आने के बाद विधानसभा में आयोग की रिपोर्ट पर जवाब दें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल केवल जवाब दे दें। दो सवालों का जवाब देना है।
बिहार सबसे फिसड्डी राज्य क्यों है। महालेखाकार की दो लाख करोड़ के खर्चे पर जो सवाल उठाया है, उसका जवाब दे दें.
नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार हर सूचकांक में फिसड्डी है । इसका जवाब कौन देगा। अधिकारी से लेकर जनता तक त्रस्त हैं।
बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है.
29 नबंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार की तरफ से दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसके अलावा सरकार कई विधायकों को भी सदन में मंजूरी के लिए रखेगी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना रविवार की शाम ही आ गए थे।
इसके पूर्व भी नेता प्रतिपक्ष ने पूछा था कि एनडीए के 16 वर्षों में बिहार को क्या मिला? बिहार तो यही रहा।
गरीबी में नंबर-1
अपराध में नंबर-1
पलायन में नंबर-1
कुपोषण में नंबर-1
भ्रष्टाचार में नंबर-1
बेरोजगारी में नंबर-1
शिशु मृत्यु दर में नंबर-1

शिक्षा में-0
स्वास्थ्य में-0
उद्योग-धंधों में-0
औद्योगीकरण में-0
IT और IT Parks में-0
नौकरी-रोजगार देने में-0

यूपीए-1 के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में राजद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी।
लालू जी रेल मंत्री थे, रघुवंश बाबू ग्रामीण विकास मंत्री थे। यूपीए में ग़रीबों की भलाई के लिए नीतियाँ बनी। मनरेगा के चलते ग़रीबी में भारी कमी आयी थी। लालू जी ने बिहार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ का पैकेज दिलाया था। लालू जी अपने बहुमत के दम पर बाढ़ के लिए अलग सहायता राशि दिलाते थे। नीतीश कुमार के सारे सांसद गूँगे-बहरे और अंधे है। ये सत्ता लोभ में कुछ भी नहीं बोलते, सुनते और देखते है।

अब डबल इंजन सरकार में बिहार को क्या मिला? विशेष राहत के दर्जे का क्या हुआ?

डबल इंजन सरकार में तो बेरोज़गारी, ग़रीबी और पलायन ट्रिपल हो गया। बिहार में अब हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है।

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन वामदलों ने किया जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी

न्यूज़ डेस्क –  बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत वाम दल समेत विपक्षी दलों की नारेबाजी से हुई। पोर्टिको और विधानसभा परिसर में इन दलों के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की।


उधर, सीएम नीतीश कुमार ने स्पीकर विजय सिन्हा और विधान परिषद के सभापति अवधेश सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की।
वहीं, सत्र शुरू होने से पहले वाम दलों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। वैसे शोक प्रकाश के बाद सत्र की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

आज पहले दिन सदन में दिवंगत सदस्यों के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शोक प्रकाश की शुरुआत की. बीजेपी के विधायक संजय सरावगी उठ खड़े हुए. उसके बाद वाम दलों के विधायक भी सदन में खड़े होकर बोलने लगे. शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक उलझते हुए नजर आए.


वहीँ, माले के विधायक कंगना रनौत के बयान को लेकर सदन में उठ खड़े हुए. विधायक महबूब आलम समेत अन्य विधायकों ने इस मामले को लेकर सदन में काफी हो-हल्ला भी किया.
हालांकि अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा शोक प्रकाश को पढ़ते गए और सदन में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई.

माना जा रहा है कि इस बार सत्र हंगामेदार होगा। विपक्ष जहरीली शराब पीने से करीब 50 लोगों की मौत और बेरोजगारी का मुद्दा उठाने की तैयारी कर रहा है। तो सत्ता पक्ष अपनी अलग रणनीति बना रहा है। यह सत्र शुक्रवार तक चलेगा।
सत्र के हंगामेदार रहने के आसार आज से ही मिलने लगे हैं । विधानसभा पोर्टिको के समक्ष विपक्षी दल के सदस्यों ने प्रदर्शन भी किया, नारेबाजी भी की।

कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लेने वाली काजल कुमारी ने जीता बाइक – डीएम पटना

न्यूज़ डेस्क –   जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के द्वारा पाटलिपुत्रा अशोक होटल पटना में कोविड वैक्सीनेशन लकी ड्रा के तहत पुरस्कार पाने वाले विजयी व्यक्तियों के नामो की घोषणा समारोहपूर्वक की गई। इस ड्रा के तहत कुल 119 लाभुकों के नाम तथा उसके पुरस्कार की घोषणा की गई जिसमें एक लाभुक को बाइक, 8 व्यक्ति को टीवी , 10 व्यक्ति को मोबाइल तथा 100 व्यक्ति को प्रेशर कुकर के पुरस्कार की घोषणा की गई। इस ड्रॉ के तहत प्रथम पुरस्कार के रुप में पटना सदर की काजल कुमारी को बाइक प्राप्त हुआ।

प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार के रूप में निम्न व्यवस्था की गई-
-फर्स्ट प्राइज के रूप में बजाज पल्सर बाइक /होंडा एक्टिव।
-सेकेंड प्राइज के रूप में 32 इंच का एलइडी टीवी।
– थर्ड प्राइज के रूप में मोबाइल फोन।
– सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रेशर कुकर है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति को तेज करने तथा शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लक्की ड्रा का सुनहरा मौका प्रदान किया गया । इसके तहत प्रतिभागी को 8 नवंबर से 26 नवंबर के बीच कोविड-19 का दूसरा डोज लेकर लकी ड्रा से लाभान्वित होने का मौका प्रदान किया गया। 28 नवंबर 2021 को लक्की ड्रा खोले गए तथा विधिवत समारोह पूर्वक पुरस्कार हेतु नामों की घोषणा की गई।


इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण कार्य के कुशल प्रबंधन एवं संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों कर्मियों एवं जिलावासियों के सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। जिन अधिकारियों को मोमेंटो प्रदान किया गया वह हैं उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सामान्य, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस तथा डीपीएम जीविका है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित 5 बच्चों जिनके माता / पिता अथवा दोनों ही कोविड-19 से मृत्यु हो गई है वैसे बच्चों को राशन प्रदान किया गया। अभी इस प्रकार के कुल 73 बच्चे चयनित हैं जिसमें से आज समारोह में उपस्थित 5 बच्चों को राशन प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अब तक टीकाकरण नहीं लेने वाले व्यक्तियों से निकटतम केंद्र पर जाकर वैक्सीन लेने की अपील की है। साथ ही खतरे को देखते हुए लोगों को सजग रहने सतर्क रहने तथा मास्क का प्रयोग करने की अपील की है।

एनसीसी के विकास में कला,संस्कृति और युवा विभाग, बिहार सरकार देगा पूर्ण समर्थन- मंत्री आलोक रंजन

न्यूज़ डेस्क – दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) 28 नवंबर’ 2021 को अपनी स्थापना की 73वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर के सिलसिले में एल.एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर, ध्वज क्षेत्र प्रदर्शन, सांस्कृतिक नृत्य और ऐच्छिक विषय के रूप में एनसीसी पर वाद विवाद शामिल था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के कला,संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री आलोक रंजन झा उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कला संस्कृति और युवा मामलों के निदेशक संजय सिन्हा (आईएएस) और एल.एस.कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओ.पी.राय भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल एम. इंद्रबालन मुख्य मेजबान थे।

इस अवसर पर मंत्री आलोक रंजन ने बिहार के युवाओं के विकास में एनसीसी की भूमिका और बिहार में एनसीसी को लोकप्रिय बनाने और मजबूत करने के लिए एनसीसी निदेशालय द्वारा की गई कई पहलों की सराहना की। उन्होंने एनसीसी के और आगे विकास के लिए अपने विभाग के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

मुख्य मेजबान मेजर जनरल इंद्रबालन ने बिहार सरकार की मदद से विकसित एक अनुकूलित ऐप ‘नेटसा’ के माध्यम से डिजिटल नामांकन को सफलतापूर्वक लागू करने वाले पहले निदेशालय के रूप में बिहार झारखंड एनसीसी निदेशालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने एनसीसी और कला, संस्कृति और युवा मामलों के विभाग द्वारा आयोजित आगामी ‘पटना हाफ मैराथन’ के बारे में भी बताया।

एनसीसी दिवस पूरे देश भर में मनाया जा रहा है जिसमें जुलूस,रक्तदान शिविर और सामाजिक विकास कार्यक्रमों में कैडेट्स हिस्सा लेते हैं। बीते वर्ष में एनसीसी ने कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों को सफलतापूर्वक पार करते हुए दिए गए मिशन को प्रभावी ढंग से निष्पादित किया। महामारी के प्रबंधन में विभिन्न पहलुओं के माध्यम से कैडेट्स के योगदान की देशभर के लोगों ने व्यापक रूप से सराहना की है।
झांसी में 19 नवंबर 2021 को आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा एनसीसी के पूर्व छात्रों के संघ के शुभारंभ ने एनसीसी के गौरव में एक और अध्याय जोड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस प्रतिष्ठित पूर्व छात्र संघ का पहला सदस्य बनाया गया था। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस एसोसिएशन का दूसरा सदस्य बनाया गया था। बिहार में पूर्व कैडेटों को इसमें नामांकित करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और समाज व समुदाय की आम भलाई में प्रभावी रूप से भाग लेने के लक्ष्य हेतु यह एसोसिएशन एनसीसी में सेवा करने वाले सभी पूर्व कैडेटों और वर्दीधारी व्यक्तियों को एक मंच पर लाएगा। इस तरह एनसीसी आज के युवाओं को कल के जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में अपने अथक प्रयास जारी रखे हुए हैं।

*