अगर कोई वंदे मातरम नही बोलता है तो आप जबर्दस्ती नही बुलवा सकते -उपेंद्र कुशवाहा

  न्यूज़ डेस्क – बिहार विधानसभा मानसून सत्र के आखिरी दिन और ओवैसी की पार्टी और बीजेपी में वंदे मातरम को लेकर ठन गई है।AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने सदन के अंदर राष्ट्रगीत वंदे मातरम को लेकर आपत्ति जताई है उन्होंने अपने धर्म के खिलाफ बताया तो बीजेपी के तरफ से कहा जा रहा है कि इस देश में किसी को रहना है तो वंदेमातरम बोलना होगा दोनों नेताओं के बीच कल कहासुनी भी हुई वंदे मातरम को लेकर अब जेडीयू के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा अगर कोई वंदे मातरम नही बोलता है तो आप जबर्दस्ती नही बुलवा सकते है।
किसी के राष्ट्रगीत गाने से वो बड़ा देशभक्त नही हो जाता है। उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले लोग को राष्ट्रीय गीत कहां याद रखती है जो पढ़े लिखे लोग हैं उन्हें ही याद रहती है तो इसका मतलब वह राष्ट्र भक्त नहीं है।

बेखौफ अपराधियों ने चलती ट्रेन में की गोलीबारी , तीन यात्री घायल

न्यूज़ डेस्क –  राज्य में अपराध की घटना लगातार बढती जा रही। अपराधी इतने बेखौफ हो गए की  ट्रेन में भी अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देने लगे है। आज खुसरुपुर स्टेशन पर झाझा-पटना मेमू ट्रेन में गोलीबारी में तीन यात्री गोली लगने से घायल। घायलों को पटना रेफर किया जा रहा है।

बताया जाता है कि मेमू के मंझौली हाल्ट से खुलते ही एक सख्स को लक्ष्य कर कोई दर्जन भर राउंड गोली चलाई गई। ट्रेन में मची अफरातफरी के दौरान खुसरुपुर में ट्रेन के धीमी होते ही हमलावर उतर गए और भाग निकले।


गोलीबारी में सालिमपुर थाना के सम्म्तपुर निवासी सुनील प्रसाद को कमर के नीचे दो गोली लगी है। सुनील को मारने के लिए चलाई गई गोली आसपास बैठी दो महिलाओं को भी गोली लग गई। महिला की पहचान वैशाली जिला के जुड़ावनपुर थाना के मोहनपुर निवासी प्रमोद दास की पत्नी ललिता देवी व सलीमपुर थाना क्षेत्र के हिदायतपुर निवासी देवकी साव की पत्नी दरपनिया देवी के रूप में हुई है।

अथमलगोला के 8 और बेलछी प्रखंड के 7 पंचायत मे 8 दिसंबर को होंगें पंचायत चुनाव ,तैयारी पूरी

न्यूज़ डेस्क –  अथमलगोला एवं बेलछी प्रखंड का पंचायत आम चुनाव 8 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक होगा। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होंगे तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर पूरी जवाबदेही से विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया है । अथमलगोला एवं बेलछी प्रखंड अंतर्गत पंचायत चुनाव के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उप विकास आयुक्त श्री रिचि पांडे द्वारा बाढ़ में सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया । अथमलगोला प्रखंड अंतर्गत 8 पंचायत है । प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। अथमलगोला मे 69 पीसीसीपी के अतिरिक्त सेक्टर दंडाधिकारी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है ।अथमलगोला मे कुल मतदान केंद्र की संख्या 119 है । चलंत मतदान केंद्र 4 हैं। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 80 है। 3 चेक पोस्ट बनाए गए हैं – रामनगर दियारा पुल के पास, अथमलगोला थाना के पास, रूपस के पास। साथ ही 2 जगहों पर सीमा सील किया गया है -रूपस मंदिर के पास तथा रानी सराय मंदिर के पास। 50 शस्त्र का सत्यापन किया गया है। विभिन्न कांडो मे 37 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन हेतु 26 मामले दर्ज कर 26 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 895 लीटर देशी तथा 28.8 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है। 107 के तहत 867 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है तथा 316 बंधपत्र दाखिल किये गये हैं। आदर्श मतदान केंद्र/ लाइव बेवकास्टिंग का कार्य मध्य विद्यालय सबनीमा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीरपुर उत्तर भाग है। पोलिंग पार्टी एवं पीसीसीपी का डिस्पैच श्री फौजदार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अथमलगोला में होगा।
बेलछी प्रखंड अंतर्गत 7पंचायत है । प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इस प्रकार बेलछी में 7 सेक्टर ,14 सेक्टर दंडाधिकारी, 14सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 46पीसीसीपी के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। बेलछी मे कुल मतदान केंद्र की संख्या 90है ।चलंत मतदान केंद्र एक हैं। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 82 है। 12 शस्त्र का सत्यापन किया गया है। विभिन्न कांडो मे 33 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन हेतु 11मामले दर्ज कर 10व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 254.95लीटर देशी एवं 27.375 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है। 107 के तहत 630व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है तथा 330 बंधपत्र दाखिल किये गये हैं। आदर्श मतदान केंद्र/ लाइव बेवकास्टिंग का कार्य मध्य विद्यालय बाघाटील्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भावनचक मध्य विद्यालय दरवेशपुरा पश्चिमी भाग केंद्र पर व्यवस्था की गई है।

बिहार में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई केस सामने नहीं आया है -मुख्यमंत्री

न्यूज़ डेस्क – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 200 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग के मामलों पर सुनवाई हुयी।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ठीक 10.30 बजे जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुॅचकर विभिन्न जिलों से आये 200 लोगों की शिकायतें सुनीं। नालंदा जिले की रहनेवाली एक महिला ने गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी शादी पटना के गुलजारबाग के मेंहदीगंज में हुई है। मुझे दो बेटी है उसके बाद भी मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है। जब पुलिस से इसकी शिकायत की तो पटना पुलिस ने कहा कि वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे क्योंकि आप नालंदा की रहनेवाली हैं इसलिए नालंदा में ही कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को इस पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में एक महिला ने गुहार लगाते हुए कहा कि उसका पति पंजाब में काम करता है। गांव के युवक पर जबरन गलत काम करने और वीडियो बनाने का महिला ने आरोप लगाया और कहा कि वह वीडियो बनाकर वह जबरदस्ती शादी करने की बात कह रहा है। इस मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को इस पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मधेपुरा से आए युवक बताया कि उसे अपराधियों ने चार गोलियां मारी एफ0आई0आर0 भी हुई लेकिन अपराधी खुलेआम घूम रहा है, वह धमकाता है। एस०पी० के रीडर पर • युवक ने मामले को दबाने का आरोप लगाया। इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस • महानिदेश को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अरवल से आए एक फरियादी ने शिकायत करते हुए कहा कि फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति मामले में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं एक फरियादी ने बताया कि कब्रिस्तान के साथ ही निजी जमीन को भूमि माफिया ने बेच दिया है। उसके बाद उसे धमकी दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को इस पर समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया। एस0टी0एफ0 में कार्यरत एक सिपाही की पत्नी ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी शादी को तीन साल हो गए। पति एस0टी0एफ0 में है लेकिन सर्विस बुक पर उनका नाम नहीं चढ़ा है। अब वह दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गया के एक जे०पी० सेनानी ने अपनी शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि बिहार सरकार जे०पी० मूवमेंट में सभी आंदोलनकारियों को पेंशन देती है लेकिन मेरा पेंशन तक शुरू नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि आपने अब तक आवेदन क्यों नहीं किया। जे०पी० सेनानी ने बताया कि छह साल पहले उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन दिया था लेकिन यह कहा गया कि कमेटी का गठन किया जाएगा, तब फैसला लिया जाएगा। इस पर जे०पी० सेनानी ने कहा कि वह सरकारी नौकरी में थे इसलिए पेंशन के लिए आवेदन नहीं किया। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

गोपालगंज के एक व्यक्ति ने सरकारी गैरमजरुआ जमीन से होकर गुजरनेवाली सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की शिकायत की तो वहीं भागलपुर के एक व्यक्ति ने कब्रिस्तान की घेराबंदी के संबंध में शिकायत की। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया नवादा निवासी खुशबू कुमारी ने फरियाद करते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि वो हैंडबॉल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं इस आधार पर सिपाही के पद से अन्य पद पर उन्हें पदोन्नति दी जाए। वहीं अररिया जिले के एक युवक ने स्वतंत्रता सेनानियों के नाती-पोता को आरक्षण दिए जाने की अपनी शिकायत की। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुजफ्फरपुर के एक युवक ने शिकायत करते हुए कहा कि दबंगों ने उनके घर को तोड़कर घर से बेघर कर दिया है और घर के सामान की लूटपाट भी की है लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है। वहीं मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति ने सेवानिवृति के उपरांत सेवांत लाभ नहीं मिलने के संबंध में अपनी शिकायत की। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को इस पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बिहारशरीफ के एक व्यक्ति ने एस०सी० / एस०टी० अधिनियम के अंतर्गत एक मामले में पुलिस द्वारा उन पर गलत कार्रवाई की जा रही है। वहीं किशनगंज के एक व्यक्ति ने मू अर्जन की जमीन का मुआवजा व्यवसायिक प्रकृति के आधार पर दिलाने के संबंध में मांग की। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, खान एवं भू-तत्व मंत्री श्री जनक राम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण पुलिस महानिदेशक श्री एस०के० सिंघल, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, मुख्यमंत्री सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की खाली बोतलें मिलने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद सभी बातों का पता चल जायेगा। प्रशासन इस पर अलर्ट है। इस बात को देखना पड़ेगा कि क्या सही मायने में वहां पर किसी ने शराब का सेवन किया था या फिर कहीं से बोतल लाकर वहां पर फेंक दिया है। इस मामले की पूरी गहराई से जांच चल रही है। इस मामले पर अभी मेरा कुछ भी बोलना उचित नहीं है। इसको लेकर हमने सभी को अलर्ट कर दिया है। कई बार शराब की खाली बोतलें को फेंक दी जाती है ताकि यह चर्चा में आये। दोनों दृष्टिकोण से इस पर काम करना है। एक बार फिर से कड़े एक्शन की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि आज भी इस कार्यक्रम में लोगों ने शराब के धंधेबाजों को लेकर सूचना दी है। हमने उस पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शराब को लेकर प्रशासन के लोग अब काफी सतर्कता बरत रहे हैं। पटना को लेकर हमने पहले ही कह दिया है कि शराब को लेकर राजधानी में कड़ी कार्रवाई कीजिए। जब तक पटना में नियंत्रित नहीं कीजिएगा तो बिहार में नियंत्रण कैसे होगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर पटना के लोगों में कितनी जागरुकता है यह इस बात से पता चलता है कि वर्ष 2016 में शराबबंदी लागू करते समय शुरु में जब हमलोगों ने तय किया था बड़े शहरों में विदेशी शराब को अभी बंद नहीं करेंगे तो पटना में लोगों ने शराब की बिक्री का विरोध करना शुरु किया। इसे देखते हुए 5 दिनों के अंदर ही सभी जगहों पर पूर्ण शराबबंदी को लागू करना पड़ा। इससे यह साबित होता है कि सभी लोग चाहते हैं कि पूरी तौर पर शराबबंदी सफल हो लेकिन कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के अच्छे कामों की चर्चा दिल्ली के अंग्रेजी अखबारों में नहीं रहती है लेकिन इन सब घटनाओं की खबरें दिल्ली के अखबारों में छपी है। यह सब देखकर हम कुछ बोलते नहीं हैं लेकिन समझ जाते हैं कि कोई न कोई मामला जरुर होगा। सरकार पूरे मामले की गंभीरता से जांच करा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ शंका पर ध्यान नहीं देना है बल्कि इस बात को देखना है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं कर रहा है। जांच के बाद गड़बड़ी करने वाले और शराब की खाली बोतलें को फेंकने वालों की पहचान हो जायेगी। ऐसे लोग पकड़े जायेंगे। गड़बड़ी करने वालों पर कड़े एक्शन की शुरुआत अब काफी तेजी से हुई है।

बिहार में खाद की किल्लत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद की कुछ दिक्कत है। इसको लेकर बिहार के कृषि मंत्री ने भी केंद्र सरकार से भी बात की है। कृषि मंत्री और मुख्य सचिव ने पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर कल हमने केंद्रीय मंत्री से बात की है। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि 7 दिनों के अंदर बिहार में खाद की पर्याप्त खेप पहुंच जायेगी। इसको लेकर हमने अपने मंत्री और अधिकारियों को कनसस रहने को कहा है। एक दो दिनों के बाद हम फिर से बिहार में खाद की उपलब्धता को लेकर समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि खाद की उपलब्धता में कुछ कमी आई थी, इसको लेकर केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने मुझे आश्वस्त किया है कि कुछ दिनों में समस्या का हल निकल जायेगा।


कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का • खतरा अभी टला नहीं है। एक बार फिर से दुनियाभर में यह फैल रहा है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने भी इसको लेकर पूरी जानकारी दे दी है। इसको लेकर हमलोगों ने समीक्षा बैठक की है। सभी लोग इसको लेकर सजग हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच भी तेजी से हो रही है। कोरोना की जांच में पॉजिटिव आने के बाद वह व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित है कि नहीं यह पता लगने में अभी 5-7 दिन का समय लग जाता है। बिहार में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई केस सामने नहीं आया है। विदेश से बिहार लौटे कुछ लोगों के ट्रेस नहीं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। ऐसे लोगों का पता लगाकर उनकी कोरोना जांच कराना जरुरी है। प्रशासन के लोग इस काम में लगे हैं। इसको लेकर सभी को सजग रहने की जरूरत है। दुनिया के साथ ही अपने देश में भी ओमिक्रॉन के कुछ सामने सामने आये हैं। इसको लेकर हम सभी को पूरी तौर पर सजग और सतर्क रहना है। हमलोग इसको लेकर पूरी तौर पर सजग हैं।

सी०ए०जी० की रिपोर्ट पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उसकी जो रिपार्ट आती है वो कैबिनेट से होकर सीधे विधानसभा और विधान परिषद में सबमिट हो जाता है। उसके बाद वह प्रकाशित होता है। प्रकाशित होने के बाद उस पर हमलोग कोई कमेन्ट नहीं करते हैं। किसी भी रिपोर्ट को हमलोग रोकते नहीं हैं। अगर कोई बात आयेगी तो उसको जांच करने के लिये देखने के लिये हाउस में भी कमेटी बनती है, इसलिये मेरे लिये इन सब पर कमेंट करना उचित नहीं होगा। अगर आपलोग इसके बारे में कुछ विशेष जानना चाहते हैं तो हमारे अधिकारीगण स्थिति को बता देंगे। बिहार सरकार के ऊपर इस रिपोर्ट में डैमेजिंग कमेंट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार के ऊपर डैमेजिंग कमेंट देने में पब्लिसिटी मिलेगी। आपलोग जानते हैं कि बिहार में कितना काम हुआ है इसलिये उन सब चीजों पर हम कोई कमेंट नहीं करेंगे। किसी भी क्षेत्र में आप देख लीजिये कि 2005 में बिहार की क्या स्थिति थी। जब से हमलोग ने काम करना शुरू किया तो आज बिहार कहां से कहां पहुंचा है। हमलोग जो यहां काम कर रहे हैं वो पब्लिसिटी के लिये नहीं कर रहे हैं। लेकिन इस तरह की चीज कोई लिखेगा तो उसको पब्लिसिटी मिलेगी ये स्वभाविक है। इसमें हमलोग कुछ नहीं कहते हैं। अगर कहीं से भी कोई चूक है तो उस पर पूरी नजर रखी जाती है और तत्काल अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिये जाते हैं।

जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमलोग इसे करना चाह रहे हैं, हमने बात कर ली है। उप मुख्यमंत्री को भी अपनी पार्टी के लोगों से बात करने के लिये कहा है। बाकी सब लोगों से बातचीत हो गई है। जब वे बातचीत कर लेंगे और इसके बारे में बतायेंगे, उसके बाद ऑल पार्टी मीटिंग की जायेगी। इन प्रीसिपल हम पहले ही से जातीय जनगणना को लेकर बार बार कह रहे हैं। हम इसलिये ऑल पार्टी मीटिंग करना चाह रहे हैं कि इसके बारे में सब लोगों की समझ बहुत साफ होनी चाहिये। जनगणना हम किस तरह से करायेंगे, उस पर सब लोगों की एक राय होनी चाहिये। इसके बारे में कैसे करेंगे, किस प्रकार से करेंगे किस माध्यम से करेंगे, इस सब पर पूरी तैयारी करवा रहे हैं। जब इस पर सबकी राय बन जायेगी तो सारी चीजों को मीटिंग में फाइनल करेंगे। सभी पार्टी की मीटिंग में एक राय होगी उसी के आधार पर निर्णय लेकर सरकार उसका ऐलान करेगी। उन्होंने कहा कि हमलोग जातीय जनगणना के पक्ष में हैं, इससे सबको फायदा होगा, ये बहुत ठीक चीज है। हमलोग इसे ठीक ढंग से करवायेंगे ताकि कोई मिस नहीं करे। बहुत लोग सब कास्ट ही बोलेंगे, कास्ट नहीं बोलेंगे इसलिये सब कास्ट और कास्ट को हर तरह से देखना है। एक-एक चीज के लिये हमने लोगों को कहा भी है, बात भी की है। क्या-क्या किया जायेगा, इन सब चीजों के बारे में अभी कुछ नहीं कहेंगे। जब मीटिंग होगी उसी समय कुछ बात को रखेंगे। सबकी सहमति से जो बात निकलेगी उसी के आधार पर सरकार की तरफ से कास्ट बेस्ड सेंशस का जो तरीका होगा, उसके बारे में ऐलान किया जायेगा। जैसे ही सबकी सहमति आयेगी उसके बाद एक डेट तय करेंगे और पूरे डिटेल में हमलोग बातचीत करेंगे। हमको नहीं लगता है किसी तरह की असहमति की कोई गुंजाइश है।

JDU के विधायक का अपने ही संसद पर विवादित बयान कहा सांसद महोदय दारू और गांजा बेचवाते हैं ।

न्यूज़ डेस्क:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए जमीन और आसमान एक किए हुए हैं, वही दूसरी तरफ शराब की तस्करी में लगे माफिया उनको हर कदम पर चुनौती दे रहे हैं ।‌राजधानी एक्सप्रेस विवाद की लगभग 3 महीने के बाद गोपालपुर से जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है।

जिसके बाद खुद सीएम नीतीश कुमार के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। जनता दल यूनाइटेड के भागलपुर विधायक गोपाल मंडल ने अपने ही सांसद अजय मंडल पर बड़ा आरोप लगाया है । भागलपुर विधायक ने अपने ही सांसद पर तंज कसते हुए कहा है कि यहां जो ट्रैक्टर पर दारू भेजते हैं और अफीम की खेती करते हैं, वह हमारे सांसद हैं।

जिला परिषद सदस्य का चुनाव विधायक गाेपाल मंडल की पत्नी सविता देवी भी लड़ रही हैं। गोपाल मंडल अपनी पत्नी के पक्ष में वोट मांगने के लिए इस्माइलपुर स्थित चंडी स्थान पहुंचे थे। जहां आम सभा को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर के लोगों ने उन्हें जिताया लेकिन एक बार भी अजय मंडल यहां दर्शन नहीं देते हैं।

सिर्फ जब मुख्यमंत्री बुलाते हैं तो आगे-पीछे करने चले जाते हैं। उन्हाेंने कहा, वह उनका विराेध नहीं करते हैं, लेकिन उनका कार्यकलाप ठीक नहीं है।

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

तेजस्वी यादव ने फिर से साधा बिहार सरकार पर निशाना

न्यूज़ डेस्क:-  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि  बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है। विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। थाना-ब्लॉक में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता। भ्रष्टाचार चरम पर है।

छात्र-शिक्षक, किसान-मज़दूर, युवा-बेरोजगार, संविदाकर्मी सब त्रस्त है। आम जनता त्राहिमाम कर रही है। बिहार को बर्बाद करने की ठानी हुई सरकार का येन-केन-प्राकरेण बस कुर्सी से चिपके रहना ही प्रथम और अंतिम उद्देश्य है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अनुसार, JDU सांसद ही शराब बिकवाते है,  JDU के माफ़िया नेताओं को सरकार बचाती है, पुलिस के संरक्षण में ही शराब की तस्करी होती है, BJP प्रदेश अध्यक्ष अफसर किसी की नहीं सुनते, BJP के सभी मंत्री भ्रष्ट है, सरकार के मंत्री सदन में गलत उत्तर देते है। भ्रष्ट अधिकारियों को बचाते है|

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

नालंदा में जदयू कार्यकर्ता को अपराधियों ने मारी गोली

न्यूज़ डेस्क :– नालंदा जिले में एक बार फिर से अपराधियों के  बिच खौफ दिख  रहा है ताजा मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बैदराबाद पंचायत का है जहाँ  फगुनीपर निवासी चिंटू महतो को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

बदमाशों ने उन्हें चार गोली मारी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में यह बात आग की तरह फैल गई। आनन फानन में घायल जदयू कार्यकर्ता चिंटू महतो को एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें पटना रेफर कर दिया। जहां निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि जदयू कार्यकर्ता चिंटू महतो रविवार की देर शाम अपनी बाइक से गांव की ओर जा रहे थे इसी दौरान पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने बेलदरियापुर मोड़ के पास ताबड़तोड़ गोलियां चला दी हालांकि घटना  के बाद पूरे इलाके में और ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

कवयित्री प्रीति सुमन व कवि कुंदन आनंद ने पटना के गाँधी घाट तट पर काव्यगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया

न्यूज़ डेस्क :-  नवभारती सेवा न्यास के तत्वावधान दिन रविवार को सुबह 10 बजे पटना गाँधी घाट के तट पर काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कवयित्री प्रीति सुमन ने एवं संचालन कवि कुंदन आनंद ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत नालंदा के कवि नवनीत कृष्ण के द्वारा गाये सरस्वती वंदना ‘ वर दे वीणावादिनी वर दे’ से हुई। ‘याद करने की सहूलत तो मयस्सर थी मगर, भुल जाना ही उसे मैंने ज़रूरी समझा’ सलमान अशहदी साहिल के इस ग़ज़ल ने ख़ूब वाहवाही बटोरी।

कवि कुंदन आनंद की कविता ‘मुझे काँटों ने पाला पिता की तरह, मेरे काँटों को फूलों से मत तोलिये’ सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया।कवयित्री अभिलाषा सिंह ने ‘चलो जाओ जी साँवरिया न बोलूँगी मैं अब तुमसे’ जैसी श्रृंगार रचना से सबके दिलों में हलचल मचा दी। ‘जितना तड़पी तेरी ख़ातिर तुमको उतना जलना होगा’ सुनाकर प्रीति सुमन ने सबकी आँखें नम कर दी।

वरिष्ठ शायर समीर परिमल ने ‘क़िस्से हमारे इश्क़ के अब भी फ़िज़ा में हैं,नब्बे का दौर सच में मुहब्बत का दौर था’ सुनाकर ख़ूब तालियाँ बटोरी।तेरी बातो में हम रह गए,ख़ुद से ग़ाफ़िल सनम रह गए’ सुनाकर नवनीत कृष्ण से शमां बांध दिया। कुमार आर्यन की रचना ‘तान छेड़ी है मुख़ालिफ़ ज़ुल्म के,राग दरबारी कभी गाया नहीं’ से सबको ख़ूब आनंदित किया।

‘यह केशरी का सर कभी अरि के आगे नही झुकेगा’ जैसी वीर रचना से अभिमन्यु प्रजापति ने सबके भीतर वीर रस का संचार किया। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अन्य महत्वपूर्ण कवि नेहा भारती, सिमरन राज, सुशांत सिंह, मुकेश ओझा, जितांशु अंजन आदि।

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

महिलाओं की रक्षा एवं सम्मान के लिए दौड़ा पटना

न्यूज़ डेस्क:-  महिला उत्थान के प्रति जागरूकता के लिए रविवार को नवप्रज्ञात स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन की शुरुआत नवप्रज्ञात स्पोर्ट्स एसोसिएशन की प्रबंध निदेशक राखी कुमारी के द्वारा झंडा दिखाकर किया गया।

यह दौड़ गाँधी मैदान ए एन सिन्हा इंस्टिट्यूट से शुरू होकर इको पार्क फिर इको पार्क से राउंड ट्रिप लेते हुए गाँधी मैदान ए एन सिन्हा इंस्टिट्यूट तक कुल 11 किलोमीटर की रही। खुद से पूछें संस्था एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित इस मैराथन में करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम रविरंजन कुमार (32 मिनट), द्वितीय संतोष कुमार महतो (35 मिनट) एवं तृतीय अथर्व आनंद (36 मिनट) जबकि महिला वर्ग में प्रथम अन्विता वर्मा (42 मिनट), द्वितीय मनीषा कुमारी (51 मिनट) एवं तृतीय आयुषी वर्मा (53 मिनट) में विजेता घोषित किये गए।

इस अवसर पर खुद से पूछें संस्था के संयोजक तन्मय मिश्रा एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विपणन अधिकारी श्याम चंद्र मिश्रा के साथ – साथ सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।

इस प्रतियोगिता के आयोजन में स्थानीय प्रसाशन का सहयोग भी काफी सराहनीय रहा।

री[रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

देश में ‘ओमिक्रोंन’ का सक्रमण तेजी से बढ़ रहा है|

न्यूज़ डेस्क :-  सावधान रहे, देश में कोरोना के नए रूप ‘ओमिक्रोंन ‘ का सक्रमण तेजी से बढ़ रहा है| रविवार को दिल्ली में ओमिक्रोंन से संक्रमित पहला मरीज मिला तो वहीं, महाराष्ट्र में सात और राजस्थान में नौ संक्रमण की पुष्टि हुई|

अब तक 27 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं| दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि ताजन तंजानिया से आए 37 वर्षीय एक युवक में ओमिक्रोंन की पुष्टि हुई है| उन्होंने बताया की विदेश से आए कुल 17 लोग सक्रमित मिले थे, जिन्हें जय प्रकाश लोक नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया  था| इनमे 12 लोगों की रिपोर्ट आई और अन्य की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है| दक्षिण अफ्रीका स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओमिक्रोंन कसे सकमित कई लोगों में हल्के लक्षण दिख रहे या नहीं दिख रहे है, अभी तक जो बातें सामने आई हैं उसमे साफ लग रहा है की 70 से 80 प्रतिशत लोगों में लक्षण नहीं  दिख रहे और लोगों को यह सनान्य सर्दी-खांसी लग रहा है|

लक्षण गंभीर भी नहीं हैं क्योकि लोगों को सुगंध जाने या ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याए भी नहीं हो रही है |कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोंन को लेकर स्वास्थ्य विभग ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है| साथ ही केंद्र सेकर के निर्देशों का पालन करने को कहा गया  है|

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विदेश से लौटने वाले व्यक्तियों की जाँच पटना, गया  एवं दरभंगा एयरपोर्ट पर की जा रही है|विदेश से भारत लौटने वाले बिहार के प्रवासियों की सूचि जिलावार प्रतिदिन भेजी जा रही है | इसी आधार पर चिन्हित वक्तियों से दूरभाष पर संपर्क कर तथा उनके घर पर स्वास्थ्य कर्मियों को भेजकर सैम्पल कलेक्शन किया जा रहा है|