गोपालगंज में बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर किराना दुकान पर दिन-दहाड़े बरसायी गोलियां

न्यूज़ डेस्क:-  गोपालगंज में बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर किराना दुकान पर दिन-दहाड़े गोलियां बरसा कर सनसनी फैला दी. फायरिंग में किराना व्यवसायी की जान बाल-बाल बची| घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार की है फायरिंग के बाद बथुआ बाजार में अफरातफरी मच गयी, वहीं घटना से गुस्साये व्यवसायियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस के खिलाफ बथुआ-समउर स्टेट हाइवे को जामकर दिया है

जानकारी के मुताबिक आज सुबह बथुआ बाजार में मनोज साह की किराना दुकान पर बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी है. फायरिंग में किराना व्यवसायी ने भागकर अपनी जान बचायी कुछ ही देर बाद दुबारा दूसरी बाइक से दो और नकाबपोश अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी, एक घंटे के अंतराल में लगातार दो बार फायरिंग किये जाने से पूरे बाजार में दहशत फैल गयी|

काजीपुर गांव के रहनेवाले पीड़ित किराना व्यवसायी के मनोज साह के अनुसार फोन पर अपराधियों ने 20 दिन पूर्व 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसको लेकर फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, व्यवसायियों की मांग पर किराना व्यवसायी की जान खतरे में देख एसपी आनंद कुमार के आदेश पर दो सुरक्षाकर्मी मुहैया करा दिया गया, लेकिन फायरिंग की हुई वारदात के वक्त दोनों सुरक्षाकर्मी नहीं थे उधर, पुलिस ने भी अबतक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया| जिससे पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने दुबारा बथुआ बाजार के किराना व्यवसायी की प्रतिष्ठान पर हमला बोल दिया|

फिलहाल बथुआ बाजार के नाराज व्यवसायियों ने पुलिस के खिलाफ बाजार को बंद कर दिया है. मीरगंज-समउर स्टेट हाइवे पर सुबह से ही परिचालन ठप है| डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं,वहीं स्थिति को देखते हुए फुलवरिया के अलावा उचकागांव, मीरगंज और श्रीपुर ओपी की पुलिस को तैनात किया गया है, इसके अलावा मजिस्ट्रेट के रूप में उचकागांव और फुलवरिया बीडीओ की तैनाती की गयी है|

 भोजपुरी अभिनेत्री पायस पंडित और अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत एक साथ मूवी ‘तेरे इश्क़ में

न्यूज़ डेस्क:-  भोजपुरी एक्ट्रेस पायस पंडित आज कल एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार पायस पंडित विवादों में नहीं बल्कि भोजपुरी के पॉपुलर बाहुबली अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत की मूवी ‘तेरे इश्क़ में’ में एंट्री को लेकर ख़बरों में हैं जिस की शूटिंग गोरखपुर में चल रहा है।

माना जा रहा है कि इस मूवी के ज़रिए पायस पंडित के लिए अपनी इमेज को साफ़ करने के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। पायस पंडित आज कल ज्यादा तर फिल्मे प्रिंस सिंह राजपूत के साथ ही कर रही है ! वैसे पायस का टीवी शो भी आज कल बहुत पॉपुलर है ”बंधन टूटे ना” जो ज़ी गंगा भोजपुरी टीवी पर आज कल 8:30 बजे टेलीकास्ट होता है । तो पायस फिल्मो के साथ साथ टीवी शो पर भी पूरा कब्ज़ा कर चुकी है!

 

मती प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह भोजपुरी फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ के फिल्म अभिनेता प्रिंस सिह राजपूत ने कहा कि फ़िल्म की कहानी ने मुझे बेहद आकर्षित किया है। आशा है आपको भी पसंद आएगी।  फ़िल्म बेहद खास बनने वाली है। आपको बता दें कि इस फ़िल्म में छायांकन रवि चन्दन ,गीतकार संतोष उत्पति -अजित मंडल ,संगीतकार सुदीप साजन,लेखक अजय कुमार मनोज गुप्ता ,मारधाड़ प्रदीप खड़का ,प्रोडक्शन मनोज गुप्ता है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार है प्रिंस सिह राजपूत,पयास पंडित ,अलिसा अली खान ,सुजान सिंह , विशाल विनीत ,संजय सिंह ,राहुल श्रीवस्ताव और अवधेश मिश्रा है !

 क्या पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय मतंन सिंह की आखिरी इच्छा को पूर्ण करेंगे उनकी धर्मपत्नी ख्याति सिंह

न्यूज़ डेस्क:-  पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय मतंग सिंह सिंह की आखिरी इच्छा थी कि उनकी धर्मपत्नी ख्याति सिंह उनकी राजनीतिक विरासत को संभाले, वे चाहते थे कि उनके गृह क्षेत्र छपरा जिले के तरैया विधानसभा या महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से ख्याति सिंह भविष्य में चुनाव लड़ें इसको लेकर उन्होंने व्यापक पैमाने पर तैयारियां भी प्रारंभ की थी। कोरोना काल के दौरान पूरे क्षेत्र में इन लोगों के सहयोग से लोगों की सहायता के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य भी किए गए थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह मूल रूप से छपरा जिले के तरैया प्रखंड के आकुचक गांव के रहने वाले थे। उन्होंने अपनी राजनीतिक कार्य क्षेत्र पूर्वोत्तर भारत को बनाया था तथा असम से राज्यसभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए थे पीवी नरसिम्हा राव सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री बने थे।

   

 

हालांकि ख्याति सिंह की तरफ से अभी तक इस पर कोई विशेष पहल नहीं हुई है लेकिन वह क्षेत्र के गतिविधियों पर सदैव नजर बनाए रखती है भोजपुरी सिनेमा मे उनका बड़ा नाम है बतौर अभिनेत्री कई फिल्मों में नजर ही आ चुकी है। अपने ससुराल के छपरा तरैया महाराजगंज के लोगों से सदैव कनेक्ट भी रही हैं। क्षेत्र में लोग इन्हें भली-भांति जानते हैं तथा यह चर्चा के केंद्र बिंदु में भी रहती हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह के निधन के बाद इनके प्रति क्षेत्र में सहानुभूति भी है। सूत्रों के हवाले से उनकी टीम पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा निर्वाचित होने वाले विधान परिषद सीट के लिए भी उनकी संभावनाएं तलाश रही है आगामी लोकसभा चुनाव में भी ख्याती सिंह के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से उतरने की चर्चा प्रबल विधानसभा वार कमेटियों का गठन हो चुका है उनकी टीम सामाजिक गतिविधियों में पिछले दो वर्षों से कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रही हैं।

एनडीए विधायक दल की बैठक में शराबबंदी को सफल बनाने का संकल्प दिलाया नीतीश ने

न्यूज़ डेस्क:- विधान सभा के बैठक में सभी मंत्रियों, विधायकों और विधान पार्षदों ने दोनों हाथों को उठाकर अपने संकल्प को दोहराया| बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी को लेकर उन्होंने नौ बार समीक्षा की है और आगे भी उसे जारी रखेंगे| यह सामूहिक पहल है सदन में भी सबने इसकी शपथ ली

आगे कहा कि प्रशासन और पुलिस पदाधिकरियों को सख्त निर्देश है कि शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कारवाई करें, चाहे वह धंधेबाज हो या कोई सरकारी कर्मी| बैठक में सीएम नीतीश ने कहा की शराबबंदी के लिए लोगों को जागरूकता अभियान भी चलेगा उन्होंने मंत्रियो को निर्देश दिया की विधायकों की बात को सुने और उस पर कारवाई करें|

वहीं विधायकों को कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लेकर वे सजग रहें| क्षेत्र को समस्या को सदन में उठायें और सम्बंधित मंत्रियों से भी इस संबंध में बात करे|

साथ ही सर्कार की योजनाओं का पूरा लाभ जनता को प्राप्त हो सके| बैठक में  उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी आदि ने विचार रखे|

बिहार में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला स्टेशन बना पटना जंक्शन

न्यूज़ डेस्क:- पूर्व मध्य रेल के अधिक राजस्व वाले टॉप 30 स्टेशनों की सूची में सहरसा फिर से 13वें स्थान पर काबिज है। टॉप यानी पहले स्थान पर फिर से पटना जंक्शन काबिज है। दूसरे स्थान पर फिर से दानापुर, तीसरे पर मुजफ्फरपुर, चौथे पर दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) और पांचवें पर दरभंगा जंक्शन है।पिछली सूची में 12 वें स्थान पर रहने वाला गया स्टेशन इस बार छह नंबर छलांग लगाते छठे स्थान पर पहुंच गया है। समस्तीपुर जंक्शन की रैंकिंग में इस बार सुधार हुआ है। नौ से घटकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं धनबाद एक नंबर आगे आठवें स्थान पर पहुंच गया है। पटना जिले का राजेंद्रनगर टर्मिनल एक पायदान नीचे लुढ़क नौवें स्थान पर पहुंच गया है।पटना का ही सातवें स्थान पर रहने वाला पाटलिपुत्र स्टेशन इस बार 14 वें स्थान पर है। ग्यारह पर रहने वाला बक्सर इस बार दसवें और आरा ग्यारहवें स्थान पर है। सहरसा से नीचे रहने वाला बरौनी एक पायदान आगे 12 वें नंबर पर पहुंच गया है। टॉप 30 के सबसे निचले पायदान पर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन का नाम  है

बता दें कि आरक्षित और अनारक्षित टिकट बिक्री से एक अप्रैल से 30 सितंबर 2021 तक पांच माह में मिले राजस्व को आधार बनाते टॉप 30 स्टेशनों की सूची रेलवे ने जारी की है। राजेश कुमार सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा मांगे गए आरटीआई के जवाब में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के डिप्टी सीसीएम यात्री सुविधा ने अधिक राजस्व वाले टॉप 30 स्टेशनों की सूची उपलब्ध कराई है।

सबसे अधिक राजस्व हासिल करने की सूची में टॉप पर जंक्शन पटना का एक अप्रैल से 30 सितंबर 2021 तक प्राप्त राजस्व 202 करोड़ 45 लाख 52 हजार 962 रुपए रहा। टॉप 30 में सबसे नीचे स्थान वाले अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन से सात करोड़ 24 लाख 4 हजार 237 रुपए राजस्व मिले। दानापुर जंक्शन से 108 करोड़ 75 लाख 65 हजार 200, मुजफ्फरपुर से 84 करोड़ 99 लाख 78 हजार 368, दीनदयाल उपाध्याय से 68 करोड़ 26 लाख 19 हजार 40 और दरभंगा से 57 करोड़ 78 लाख 4 हजार 782 रुपए राजस्व मिले।गया से 56 करोड़ 22 लाख 48 हजार 738, समस्तीपुर से 45 करोड़ 39 लाख 78 हजार 948, धनबाद से 44 करोड़ 89 लाख 95 हजार 390, राजेंद्रनगर टर्मिनल से 43 करोड़ 45 लाख 78 हजार 112, बक्सर से 33 करोड़ 23 लाख 91 हजार 968, आरा से 28 करोड़ 89 लाख 60 हजार 441, बरौनी से 26 करोड़ 85 लाख एक हजार 155, पाटलिपुत्र से 23 करोड़ 41 लाख 90 हजार 744, हाजीपुर से 20 करोड़ 47 लाख 67 हजार 656, कोडरमा से 14 करोड़ 50 लाख 703, डेहरी ऑन सोन से 13 करोड़ 97 लाख 27 हजार 507, कियूल से 13 करोड़ 68 लाख 15 हजार 142, बापूधाम मोतिहारी से 12 करोड़ 45 लाख 93 हजार 768, सासाराम से 11 करोड़ 1 लाख 29 हजार 320, मधुबनी से 10 करोड़ 68 लाख 21 हजार 444 रुपए राजस्व मिले।खगड़िया से 10 करोड़ 48 लाख 17 हजार 414, सोनपुर से 9 करोड़ 83 लाख 92 हजार 473, बेतिया से 9 करोड़ 72 लाख 10 हजार 894, जयनगर से 8 करोड़ 73 लाख दो हजार 659, बेगूसराय से 8 करोड़ 9 लाख 99 हजार 517, रक्सौल से 7 करोड़ 77 लाख 95 हजार 576, बगहा से 7 करोड़ 65 लाख 97 हजार 69 और सकरी से 7 करोड़ 39 लाख 66 हजार 268 रुपए राजस्व प्राप्त हुए।

राजद विधायक दल की बैठक मे तेजस्वी ने अपने विधायक को शीतकालीन सत्र में जनहित के मुद्दे जोरदार ढंग से उठाने के निर्देश दिये

न्यूज़ डेस्क – शीतकालीन सत्र के पहले दिन  राजद विधायक दल की बैठक 9 एम स्ट्रेन्ड रोड  मे हुई।बैठक मे राजद प्रदेश अध्यक्ष  जगदनानंद सिंह,  शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीक़ी, श्याम रजक सहित राजद के सभी विधायक एवम विधान पार्षद ने भाग लिया।नेता प्रतिपक्ष ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान बिहार की सरकार सभी छेत्र मे नाकाम रही है।राज्य मे बेकारी, बेरोजगारी बढ़ी है,नॉजवान, किसान और छात्र बेहाल है, स्वास्थ्य  व्यवस्था  चरमराई हुई है,नीति आयोग की रिपोर्ट मे भी बिहार को निचले पायदान पर स्थान मिला है,महालेखाकार ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि 2 लाख करोड़ के खर्च का कोई व्योरा नहीं है,वर्तमान सरकार के कार्यकाल मे 75 घोटाले हुए है।अपराध बेलगाम है,हर दिन समाचार पत्र अपराध, लूट, हत्या एवम बलात्कार की घटनाओं के समाचार से भरे रहते हैं।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधान सभा का ये सत्र काफी छोटा है फिर भी आपसब पूरी एकता और एक जुटता के साथ विधानसभा मे रहें और सरकार की नाकामयाबियों को सदन मे उठाये।उन्होंने कहा कि शराब बंदी मे भी सरकार नाकाम रही है।


मुख्य सचेतक  ललित यादव ने सदन मे आने वाले विधायकों की जानकारी देते  हुए कहा कि सभी विधायक सदन मे उपस्थित रहें और जहां पर ज़रूरत हो वाद विवाद मे भाग लें।

https://twitter.com/RJDforIndia/status/1465373429217955841?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1465373429217955841%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FRJDforIndia2Fstatus2F1465373429217955841widget%3DTweet

नालंदा मे मतदाता को डिप्टी कमिश्नर ने अपनी रिवाल्वर से मारी गोली

न्यूज़ डेस्क –  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण में सोमवार को हिलसा प्रखंड में हुए मतदान के दौरान वित्त विभाग के एक डिप्टी कमिश्नर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से एक व्यक्ति को उस समय गोली मार दिया जब वह अपने घर से मतदान करने के लिए बूथ पर जा रहा था। मतदान केंद्र से करीब 50 मीटर की दूरी पर घटी इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस के पहुंचने के पूर्व डिप्टी कमिश्नर फरार हो चुके थे। घायल व्यक्ति को चिंताजनक स्थिति में चिकित्सकों ने पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि हिलसा प्रखंड के जूनियार पंचायत अंतर्गत गुलनी गांव निवासी राजीव रंजन वर्तमान में पटना के सचिवालय में वित्त विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने अपनी पत्नी रेखा रंजन को इसी पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए प्रत्याशी बनाया था। चुनाव प्रचार के सिलसिले में पिछले कई दिनों से वे अपने गांव में आए हुए थे। सोमवार की सुबह करीब 8:15 बजे गुलनी गांव सुरेंद्र यादव का पुत्र निवासी मनीष कुमार अपने घर से 50 मीटर दूर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने जा रहे थे। रास्ते में डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। इसी बीच राजीव रंजन अपनी कमर से लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर मनीष कुमार को गोली मार दिया। गोली उनकी जांघ में लगी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े।

 

ग्रामीणों के सहयोग से घायल मनीष को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए मनीष कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। इधर गोली मारने के बाद डिप्टी कमिश्नर अपने परिवार के साथ फरार हो गए हैं। पुलिस घटना के संबंध में विस्तृत छानबीन में जुट गई है।

समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि चुनावी विवाद को लेकर राजीव रंजन द्वारा मनीष कुमार को गोली मारी गई है। सरकारी सेवा में रहते हुए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ मतदान के दिन कैसे पहुंचे, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नियमानुसार चुनाव के पूर्व लाइसेंसी हथियारों को थाना में जमा करना होता है।

रेल के “कोरोना वारियर्स”का महाप्रबंधक,पूर्व मध्य रेल द्वारा सम्मान

न्यूज़ डेस्क –  रविवार को पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में “कोरोना वारियर्स” के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह का उद्घाटन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा के द्वारा किया गया ।


इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन /हाजीपुर की अध्यक्षा श्रीमती भारती शर्मा एवं महिला कल्याण संगठन / दानापुर की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी कुमार सहित संगठन की अन्य सदस्याएं भी समारोह में उपस्थित थीं ।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक /दानापुर श्री प्रभात कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री जे. के. पी. सिंह, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डाॅ. जी. एन. पाण्डा , ईसीआरकेयू के महासचिव श्री एस. एन. पी. श्रीवास्तव एवं मंडल के अधिकारीगण तथा रेलकर्मी ने भाग लिया ।


समारोह के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रेल यूनियन के सुझाव पर दानापुर मंडल के 52 अधिकारियों/कर्मचारियों को “कोरोना वारियर्स” के सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है ।
उन्होंने ने कहा कि विगत दिनों कोविड -19 के चुनौतियों के दौरान रेलवे ने काफी अच्छा कार्य किया और रेल सेवा को बरकरार रखा।मेडिकल विभाग ने रेलवे के अन्य विभागों के सहयोग से रेल अस्पताल में रेलकर्मियों का अच्छा ईलाज किया।
अभी भी कोरोना का चैलेन्ज हमारे सामने है, कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्राॅन भी सामने आ गया है।


अतः हमे अभी से ही योजनाबद्ध तरीके से सतर्कता के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिये तैयार रहना होगा।
इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने दानापुर मंडल में नई हाॅस्पीटल मैनेजमेन्ट इन्फाॅरमेशन सिस्टम के कार्यान्यवयन की समीक्षा की


और ऑक्सीजन प्लान्ट सहित पुरे मंडल रेल अस्पताल के विभिन्न वार्डों का गहन निरीक्षण भी किया।वार्डों में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना।
तत्पश्चात दानापुर मंडल मुख्यालय के सभाकक्ष में मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक महोदय ने संरक्षा पर सतर्क रहने को कहा।
महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निरीक्षण के लिए अधिकाधिक लाईन पर जाने का भी निर्देश दिया।
**

हिलसा में पंचायत चुनाव सम्पन्न ,104 वर्ष के सिद्धेश्वर बाबू ने भी डाले अपने वोट

न्यूज़ डेस्क –  पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच हिलसा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसके अलावा मतदान के दौरान कहीं से भी मतदान केंद्र पर मारपीट या विरोध करने का कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। हिलसा प्रखंड के सभी 215 मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह के 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतदान शुरू होने के साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाता पूरे उत्साह के साथ पहुंचने लगे थे। शुरुआत से ही सही मतदान केंद्रों पर महिला एवं पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें लग चुकी थी। प्रारंभ के 2 घंटे में के दौरान पूर्वाहन 9 बजे तक 14.17 प्रतिशत मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर चुके थे। अगले 2 घंटे भी मतदान की रफ्तार पहले की 2 घंटे की तरह ही रही। पूर्वाहन 11 बजे तक 29.24 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे।कपसियावा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नोनियाबीघा मतदान केंद्र पर 104 वर्ष के सिद्धेश्वर प्रसाद ने अपने मत का प्रयोग कर लोकतन्त्र मे अपनी आस्था को जीवित रखते हुए एक रेकॉर्ड बनाया |

रेड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पेंदापुर बूथ संख्या 57 के 302 मतदाताओं में से 166 मतदाता अपराहन 12:30 बजे तक वोट डाल चुके थे। हालांकि उस वक्त इस बूथ पर इक्के दुक्के ही लोग वोट डालने आ रहे थे। यही हाल प्राथमिक विद्यालय पैंदापुर के बूथ संख्या 56 की थी। 346 मतदाताओं में से 151 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जबकि उसी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलवा पर बूथ संख्या 58 पर महिलाओं की वोट देने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी। 12:45 बजे तक यह 554 मतदाताओं में से 207 मतदाताओं ने वोट दिया था। 1:15 बजे तक प्राथमिक विद्यालय सिपारा के मतदान केंद्र संख्या 61 पर 337 में से 181 मतदाताओं ने वोट कर दिया था। इस बूथ पर इक्के दुक्के लोग वोट देने आ रहे थे। जबकि आंगनवाड़ी केंद्र सिपारा बूथ संख्या 62 पर पुरुष एवं महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी। यह 465 मतदाताओं में से 258 ने वोटिंग कर दिया था। जूनियर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गुलनी के बूथ संख्या 84 पर 548 मतदाताओं में से 324 एवं 85 पर 501 मतदाताओं में से 324 मतदाताओं ने 3:00 बजे तक मतदान कर चुके थे । इंदौत पंचायत के इंदौत अवस्थित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 141 पर 3:30 बजे भी वोटरों की लंबी कतार लगी हुई थी। यहां 546 मतदाताओं में से 364 लोग वोट कर चुके थे। वही इस विद्यालय के बूथ संख्या 142 पर 365 में से 216 मतदाता वोट दे चुके थे। हालांकि इस पर मतदाताओं की कोई भीड़ नहीं थी। इसी पंचायत के कुर्मियां विगहा प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 148 पर अपराहन 4:00 बजे भी सैकड़ों महिला एवं पुरुष मतदाता वोट देने के लिए कतार में लगे हुए थे। जबकि उस वक्त प्राथमिक विद्यालय कुर्मिया विगहा बूथ संख्या 147 पर वोट देने के लिए एक भी मतदाता नहीं थे।

शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर किए जोरदार अटैक

न्यूज़ डेस्क – बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। श्री यादव ने कहा है कि शराबबंदी के नाम पर नीतीश सरकार केवल ढकोसला कर रही है ।शराब पीने वाले तो पकड़े जा रहे हैं.अवैध शराब लाने वाले, बनाने वाले और बेचने वाले नहीं पकड़े जा रहे हैं।
साथ ही साथ आम लोगों को परेशान किया जा रहा है.
तेजस्वी ने पूछा है कि आखिर सरकार शराब माफिया पर नकेल क्यों नहीं कस पा रही. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में अब नीतीश कुमार की पुलिस महिलाओं को बाथरूम में भी नहीं छोड़ रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा बिहार की जनता की कई सवाल है । सरकार से वह जवाब चाहती है. हर अधिकारी और मंत्री के यहां नल से जल नहीं अब धन योजना बन गया है. बिहार नंबर वन अपराध में है भ्रष्टाचार में है. बेरोजगारी में पलायन में बिहार है शिक्षा बदहाल है स्वास्थ सेवा बदहाल है बेमिसाल नहीं बदहाल 16 साल है बेमिसाल नहीं है.
वहीं तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश पर तंज करते हुए कहा की नीति आयोग की रिपोर्ट भिजवा आएंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि पढ़कर के आने के बाद विधानसभा में आयोग की रिपोर्ट पर जवाब दें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल केवल जवाब दे दें। दो सवालों का जवाब देना है।
बिहार सबसे फिसड्डी राज्य क्यों है। महालेखाकार की दो लाख करोड़ के खर्चे पर जो सवाल उठाया है, उसका जवाब दे दें.
नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार हर सूचकांक में फिसड्डी है । इसका जवाब कौन देगा। अधिकारी से लेकर जनता तक त्रस्त हैं।
बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है.
29 नबंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार की तरफ से दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसके अलावा सरकार कई विधायकों को भी सदन में मंजूरी के लिए रखेगी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना रविवार की शाम ही आ गए थे।
इसके पूर्व भी नेता प्रतिपक्ष ने पूछा था कि एनडीए के 16 वर्षों में बिहार को क्या मिला? बिहार तो यही रहा।
गरीबी में नंबर-1
अपराध में नंबर-1
पलायन में नंबर-1
कुपोषण में नंबर-1
भ्रष्टाचार में नंबर-1
बेरोजगारी में नंबर-1
शिशु मृत्यु दर में नंबर-1

शिक्षा में-0
स्वास्थ्य में-0
उद्योग-धंधों में-0
औद्योगीकरण में-0
IT और IT Parks में-0
नौकरी-रोजगार देने में-0

यूपीए-1 के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में राजद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी।
लालू जी रेल मंत्री थे, रघुवंश बाबू ग्रामीण विकास मंत्री थे। यूपीए में ग़रीबों की भलाई के लिए नीतियाँ बनी। मनरेगा के चलते ग़रीबी में भारी कमी आयी थी। लालू जी ने बिहार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ का पैकेज दिलाया था। लालू जी अपने बहुमत के दम पर बाढ़ के लिए अलग सहायता राशि दिलाते थे। नीतीश कुमार के सारे सांसद गूँगे-बहरे और अंधे है। ये सत्ता लोभ में कुछ भी नहीं बोलते, सुनते और देखते है।

अब डबल इंजन सरकार में बिहार को क्या मिला? विशेष राहत के दर्जे का क्या हुआ?

डबल इंजन सरकार में तो बेरोज़गारी, ग़रीबी और पलायन ट्रिपल हो गया। बिहार में अब हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है।