भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है: डीएम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के लिए आज पटना ज़िला में ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्य की शुरूआत की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्य फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस में किया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के बीस अभियंताओं को एफएलसी कार्य में लगाया गया है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद निर्मित M3 ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रयोग लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु किया जाना है। पटना जिला को कुल 13,000 बीयू; 6,500 सीयू तथा 6,900 वीवीपैट आवंटित है जो फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस में संधारित है। एफएलसी कार्य प्रतिदिन (अवकाश दिवस सहित) पूर्वाह्न 09.00 बजे से आरंभ होकर 07.00 बजे अपराह्न तक किया जायेगा। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह 34 दिन चलेगा।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि एफएलसी कार्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। मैनुअल ऑन इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाई की गई है। हॉल के अंदर प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों यथा इंजीनियर, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी, वेबकास्टिंग टीम, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य का पहचान पत्र निर्गत किया गया है। हॉल में प्रवेश करने के पूर्व मुख्य द्वार पर पंजी में उनकी उपस्थिति अंकित की जा रही है।

आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ को नियमित पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा विहित रीति के अनुसार इस प्रक्रिया की पूरी निगरानी की जा रही है। संपूर्ण एफएलसी प्रक्रिया का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सतत अनुश्रवण किया जा रहा है। निर्धारित समय-सीमा दिनांक 05 नवमबर, 2023 तक एफएलसी कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर श्री श्रीकान्त कुन्डलिक खाण्डेकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ, नोडल पदाधिकारी श्री कुमारिल सत्यानन्दन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सिटी श्रीमती सिखा सिन्हा एवं अन्य भी उपस्थित थे।

You may have missed