बिहटा नगर परिषद् कार्यालय में अनियमितता के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने किया तालाबंद्दी

नगर परिषद् बिहटा के दिनांक 24-08-2023 में हुए मासिक बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्तावों को सभापति एवं नगर परिषद् कार्यालय द्वारा बदलकर अपनी मर्जी से कार्यवाही पंजी में लिखे प्रस्तावो के विरूद्ध में नगर परिषद् कार्यालय में तालाबंदी तथा एक दिवसिय धरना-प्रदर्शन किया गया। बैठक में उपस्थित उपसभापति एवं सभी पार्षदो द्वारा यह बतलाया गया कि गत साधारण बोर्ड की बैठक में सफाई ऐजेंसी कृषि एजुकेशन” का निविदा अविलम्ब रह किया गया था परन्तु पैसा लेकर सफाई ऐजेंसी का निविदा रद्द करने का प्रस्ताव को बदला गया है। वार्ड में किसी प्रकार का कार्य होने पर सम्बंधित वार्ड पार्षद से कार्यपूर्णता प्रमाण-पत्र लेने के बाद ही भुगतान का प्रस्ताव पारित किया गया था, तथा सफाई ऐजेंसी का भुगतान सम्बंधित वार्ड पार्षद के जाँच प्रतिवेदन पर करने का प्रस्ताव पारित हुआ था परन्तु सारे प्रस्ताव को अपनी मर्जी से बदल दिया गया है जो कि नगरपालिका अधिनियम के बिलकुल विपरित है। यहाँ तक कि बोर्ड के बैठक में कार्यालय के उपर सभागार भवन बनाने के प्रस्ताव को सर्व सम्मति से अस्वीकृत किया गया था।

इस बैठक में उपसभापति, वार्ड पार्षद सन्नी कुमार, सुमन चौहान रविन्द्र राम, गणेश पासवान, असगर अंसारी, हरे कृष्ण कुमार रणधीर कुमार, इन्दु देवी, लालपरी देवी सुमित्रा देवी साहिना खातुन, सोनामती देवी, सोनु शॉडिष्य सहित नगर परिषद् बिहटा के सैकड़ो जनता उपस्थित थे।

You may have missed