राज नर्सिंग ट्रेनिंग एंड पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट पटना में देश के पहले सीडीएस विपिन रावत को दी गयी श्रन्धांजलि

न्यूज़ डेस्क – देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत का कल एक हेलिकोप्टर दुर्घटना में निधन हो जाने के बाद पूरा देश दुखी है और हर जगह उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है राज नर्सिंग ट्रेनिंग एंड पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट में भी एक श्रन्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के सैकड़ो छात्र और छात्राओं के साथ साथ संस्थान के निदेशक ने भी हिस्सा लिया |

श्रधांजलि समारोह के दरम्यान सस्थान में स्व. विपिन रावत के उपर एक वृतचित भी दिखाया गया और विपिन रावत द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा की गयी ,राज नर्सिंग ट्रेनिंग एंड पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ एन पी प्रियदर्शी ने कहा कि देश कभी भी विपिन रावत को भुला नहीं सकता ,उनके योगदान को देश के लोग हमेशा याद रखेगें ,निदेशक ने ये भी कहा विपिन रावत की क्षतिपूर्ति कभी भी नहीं की जा सकती है आज हर तरफ उनकी ही चर्चा की जा रही है |

श्रन्धांजलि समारोह में राज नर्सिंग ट्रेनिंग एंड पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट  के छात्र छात्राओं ने विपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए कहा कि उन्हें हम लोग अपनी प्रेरणा मानते हैं और उनके बताये रास्तों पर चलने की कसम खाते हैं , एक छात्रा तो विपिन रावत के बारे में बोलते बोलते रो पड़ी और कहा हम उनकी ही तरह बनना चाहते है क्योंकि उन्होंने जो देश के लिए किया वो साधारण लोग नहीं कर सकते है आज अगर हमारा देश चारो ओर से सुरक्षित है तो उसमे स्व. रावत का अहम् योगदान है |

श्रन्धांजलि समारोह के समापन के दौरान विपिन रावत अमर रहे के नारों से पूरा सस्थान गूंज उठा और हर किसी ने स्व .विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed