भले हीं विनेश को फाइनल खेलने से वंचित कर दिया गया है, परन्तु देश की जनता उसे विजेता मान रही है

Paris: Indian Olympic Association (IOA) President P.T. Usha meets Indian wrestler Vinesh Phogat at the Games Village in Paris, France, Wednesday, August 8, 2024. Vinesh Phogat was disqualified from her gold medal bout in the women’s 50 kg category after failing her second weigh-in. (Photo: IANS)

विनेश फोगाट को फाइनल के लिए अयोग्य घोषित किए जाने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भारतीय ओलंपिक संघ से इस निर्णय के खिलाफ पूरजोर तरीके से विरोध दर्ज करते हुए इस निर्णय के खिलाफ विश्व ओलंपिक संघ के समक्ष अपिल करने की मांग की है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि भले हीं विनेश को फाइनल खेलने से वंचित कर दिया गया है, परन्तु देश की जनता उसे विजेता मान रही है। विनेश ने जिस प्रकार पूर्व ओलंपिक चैम्पियन और विश्व विजेता खिलाड़ी को पटखनी देकर इतिहास रचने का काम किया है। इससे समस्त देशवासी आज गर्व महसूस कर रहे हैं।


राजद प्रवक्ता ने कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले में जितने के बाद देश भर में जिस ढंग से विनेश के सम्मान में प्रतिक्रियाएं आने लगी थी, संभव है कि उसकी प्रतिक्रिया में कोई साजीश रची गई हो।‌ इसकी भी जांच होनी चाहिए।

You may have missed