अगले पांच सालों में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाने की जिम्मेवारियों को पूरी ईमानदारी से और पूरी मेहनत से निभाने का काम करूंगा – चिराग पासवान

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पुनः पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। श्री चिराग ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं पार्टी के तमाम साथियों, तमाम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं कि अगले पांच सालों में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाने की जिम्मेवारियों को पूरी ईमानदारी से और पूरी मेहनत से निभाने का काम करूंगा । ये पार्टी मेरे नेता मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी के विचारों पर चलने वाली पार्टी है, उनके सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है । इस पार्टी को पुनः मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष का जिम्मेवारी मिला। मेरे लिए जहां एक तरफ हर्ष और गर्व का बात है, वही एक बड़ी जिम्मेवारी भी है और यह जिम्मेवारी अगले पांच सालों में पूरी ईमानदारी और पूरी मेहनत से निभाते हुए पार्टी को नयी ऊंचाइयों तक लेकर जाऊंगा।


पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि स्वागत करने वालों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ,शाहनवाज कैफी, धनंजय मृणाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना, युवा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, महिला सेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदु कश्यप, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, संजय सिंह, अमर कुशवाहा, महासचिव पंकज पांडे, कैप्टन नंद पासवान, अनूप तिवारी ,सोनू मुखिया, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश पासवान, सौरभ सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, एससी/ एसटी प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, महिला प्रदेश अध्यक्ष शोभा पासवान, अति पिछड़ा अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, छात्र प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान, युवा प्रधान महासचिव प्रकाश सिंह कुशवाहा, युवा महानगर अध्यक्ष कुंदन सिंह यादव, अति पिछड़ा प्रदेश महासचिव अमरदीप जायसवाल, कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश, मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार मुख्य रूप से थे।

You may have missed