शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सैंकड़ों शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित

न्यूज़ डेस्क:-  बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अमलन बुक्स एंड स्टेशनरी की सहभागिता के साथ पटना गांधी मैदान स्थित होटल मौर्य के सभागार में “शिक्षा सम्मान समारोह-2021” का किया गया आयोजन । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह की अध्यक्षता में बिहार के सैंकड़ों शिक्षाविदों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षा सम्मान से नवाजा गया। समारोह के आयोजन में प्लीजेन्ट् वैली स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल  गंगा प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष बिहार विधान सभा,  नितिन नवीन पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार, प्रोफेसर के. सी. सिंहा कुलपति नालंदा विश्वविद्यालय, अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एस. एम. सोहेल, सचिव प्रेम रंजन, डॉ. रमेश सिंह, विजय कुमार सिंह एवं अमलन बुक्स के निदेशक आदित्य कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्वागत भाषण के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अहम एवं उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों एवं शिक्षाविदों को प्रोत्साहित करने के लिए यह शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक क्रांति लाने का कार्य निजी विद्यालयों ने किया है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि यह संगठन इस प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन हमेशा करती रहे। “शिक्षा सम्मान समारोह-2021” के आयोजन समारोह में अनेकों शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया|

रिपोर्ट:- प्रतिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed