बिहार के कोसी इलाके में डॉन पप्पू देव को हार्ट-अटैक से हुई मृत्यु |

न्यूज़ डेस्क:-  पप्पू देव  की मौत को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाए कर रही है| पप्पू देव 90 के दशक में कोसी के इलाके में एक बड़े डॉन के तौर पर उभरा था| पप्पू देव की मर्जी के बगैर उस इलाके में किसी की किडनैपिंग भी नहीं की जा सकती| अगर कोई छोटा गिरोह किडनैपिंग की वारदात को अंजाम भी देता था तो अपराधी आखिर पप्पू देव के नेटवर्क में ही पहुंचता था| सराही गांव में सदर थाना द्वारा की गई छापामारी के दौरान पुलिस को एक पिस्टल, कट्टा तथा 13 राउंड गोलियां मिली| पप्पू देव के समर्थकों को हिरासत में लिया गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि दो गाड़ी भरकर अपराधी  हथियार के साथ भाग निकले हैं| उन अपराधियों का पीछा करते हुए पुलिस बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पप्पू देव के घर पहुंची तथा वहां भी छापामारी की गई, वहां से भी दो लोगों को हिरासत में लिया गया, छानबीन के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि पप्पू देव एक चिमनी भट्ठा के बगल में उमेश ठाकुर के मकान में सोया हुआ है|

पुलिस के द्वारा वहां छापामारी की गई तो पप्पू देव और उसके समर्थकों द्वारा पुलिस पर गोलियां चलाई , जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी  फायरिंग की गई| पुलिस से घिरा हुआ देखकर पप्पू देव अपना राइफल लेकर भागने की कोशिश करने लगा तथा उसने दीवार से छलांग लगा दी| पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उसने छाती में दर्द होने की शिकायत की तो उसे रात 2:05 पर सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया| 3:10 पर उसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दूसरे संस्थान में ले जाने की बात कहते हुए रेफर कर दिया| पुलिस के द्वारा तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की गई तथा उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल या पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने की तैयारियां शुरू की गई इसी दौरान 4:00 बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

रिपोर्ट :- रिभा कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed