बिहार की बेटी आशी सिंह नैना छोटे पर्दे पर मचा रही हैं धमाल

न्यूज़ डेस्क –  बिहार की उर्वर माटी ने कई सारे कलाकारों को जन्म दिया है इसी कड़ी में एक ऐसे ही अदाकारा से आज आपको हम रूबरू कराने जा रहे हैं जो बिहार के बिहिया की रहने वाली है जिनकी चमक आज छोटे पर्दे से होते हुए बॉलीवुड तक में फैली हैं जी हां हम बात कर रहे बिहार के बिहिया की मूल निवासी आशी सिंह की जो नैना के नाम से फेमस है बिहिया में जन्मी और मुंबई में इनका पालन-पोषण हुआ है।वे टीवी इंडस्ट्री में कम समय में ही काफी पॉपुलर हो गईं लेकिन वे बेहद साधारण जीवन जीना पसंद करती हैं।टीवी सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है’ से चर्चा में आई अभिनेत्री आशी सिंह ने कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। सीरियल में साधारण सी दिखने वाली आशी असल जीवन में भी काफी साधारण हैं। आपको बता दें कि एक्टिंग में करियर शुरू करने के पहले से ही आशी करोड़पति पिता की बेटी हैं।आशी के पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं। उनकी साल की कमाई ही करोड़ों में रहती है। इतनी पॉपुलर और बड़े पिता की बेटी होने के बावजूद भी आशी एकदम साधारण जीवन जीना पसंद करती हैं, शायद इसलिए ही आशी को लोग पसंद करते हैं।आशी ने अपने करियर की शुरुआत सावधान इंडिया में सपोर्टिंग किरदार निभाकर की थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है’ में नैना के किरदार से। इस किरदार ने आशी को घर घर में फेमस कर दिया। इस सीरियल में आशी के अभिनय को काफी पसंद किया गया था। इनका जन्म 2 सितंबर 1997 को मुंबई में हुआ था। अपने आकर्षक नैन नक्श के कारण अशी काफी कम समय में लोकप्रियता के सोपान पर पहुंच गई है। बिहिया की बेटी के नाम से इनकी एक अलग सशक्त पहचान है सफलता के मुकाम पर पहुंचने के बाद कभी यह खुद को बिहार से अलग नहीं कर पाई जिस मंच पर जाती हैं पूरी सशक्त ढंग से बताती है कि बिहार की बेटी है।वह अपने परिवार के बहुत करीब हैं उनका शौक यात्रा करना हैं और संगीत सुनना है आशी सिंह अपने शानदार अभिनय कौशल के साथ दर्शकों के दिलों में जगह ली है।आशी ने 2017 में एक भारतीय सीरियल “ये उन दिनो की बात है” से अपना करियर शुरू किया। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न इंडिया पर प्रसारित किया जा रहा है इस शो में मुख्य भूमिकाओं में आशी सिंह और रणदीप राय शामिल हैं। वह भारतीय टेलीविजन उद्योग में एक लोकप्रिय अभिनेत्री है और बहुत ही उम्दा तरीके से अपने किरदार को निभा रही है। आईटीए अवार्ड 2019 से सम्मानित होने वाली आशी का धारावाहिक ये उन दिनों की बात है काफी लोकप्रिय है इसमें वेद नैना अग्रवाल के चरित्र को जीवंत करते हैं नैना के नाम से घर घर में लोग इन्हें पहचानते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed