राजद एमएलसी सुनील सिंह और जद यू एमएलसी नीरज के बिच हुई नोंक-झोंक के बिच सभापति ने दुबारा किया निलंबन वापस

बुधवार को बिहार विधान परिषद में राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निलंबन को लेकर पक्ष विपक्ष में काफी देर तक नोकझोंक चलता रहा जैसा कि आपको मालूम है कि सोमवार को बिहार विधान परिषद के सभापति ने राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह को मंगलवार के लिए निलंबित कर दिया था हालांकि मंगलवार को उनके पार्टी के नेता एमएलसी रामचंद्र पूर्वे कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा सीपीआई के केदारनाथ पांडे सहित कई अन्य परिषद के सदस्यों ने उनके निलंबन खत्म करने को लेकर आग्रह किया था जिसके बाद सभापति ने राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निलंबन को खत्म कर दिया था और सदन में उन्हें आने को लेकर सभापति ने राजद के रामचंद्र पूर्वे से आग्रह किया था हालांकि राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह मंगलवार को दिनभर सदन में नहीं आए

बुधवार को सुनील कुमार सिंह जब सदन पहुंचे तब एक बार फिर स्थिति ऐसी बनी कि सभापति को राजद एमएलसी तो फिर सदन की कार्यवाही से निलंबित करने का फरमान सुनाना पड़ा इस बीच सुनील कुमार सिंह और जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार सिंह के बीच काफी देर तक नोकझोंक भी चलती रही इस बीच कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी उन्हें अपनी गलती के लिए खेद प्रकट करने को कहा लेकिन सुनील सिंह ने कहा उन्होंने ऐसी कोई गलती नहीं की है जिसके लिए उन्हें खेद प्रकट करने की जरूरत है सुनील सिंह ने कहा किस सदन में प्रधानमंत्री का पोस्टर दिखाना कोई गलत बात नहीं है हालांकि सभापति ने उन्हें कार्य संचालन पुस्तिका का हवाला देते हुए कहा कि सदन में किसी तरह का अखबार पोस्टर बैनर दिखाना वर्जित है

 

सदन में काफी देर तक नोकझोंक होने के बाद आखिरकार एक बार फिर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह को अगले सत्र तक के लिए निलंबित करते हुए उनकी सारी सुविधाएं से वंचित रहने का नियमन दे दिया हालांकि बाद में सुनील कुमार सिंह ने आसन के प्रति कही गई बात को लेकर खेद प्रकट किया और तब उनका निलंबन करीब 10 मिनट के नोकझोंक के बाद सभापति ने वापस ले लिया इन सारे घटनाक्रम की वजह से सदन की कार्यवाही करें 20:25 मिनट तक बाधित रही और जिसके वजह से अनुसूचित प्रश्न नहीं लिया जा सके

इसके पहले तो एक वक्त ऐसा भी आया जय राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह सदन से बाहर जाने लगे हालांकि सदन के विपक्ष के नेता राबड़ी देवी ने उन्हें बाहर जाने से रोका और तब वह वापस अपनी सीट पर बैठे हालांकि इस दरमियान राबड़ी देवी और सुनील कुमार सिंह दोनों ने यह भी कहा कि कई बार सदन में उनके दल के नेता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ गलत बयान बाजी की जाती रही है वह गलत है सुनील कुमार सिंह ने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष के लोग कई बार लालू प्रसाद यादव के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करते रहे हैं हमने तो सिर्फ पीएम का फोटो सदन में दिखाया था इसमें कोई गलत बात नहीं है हालांकि बाद में सदन की कार्यवाही ठीक-ठाक चली और भोजन अवकाश के बाद भी सुनील सिंह ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया और कई विधेयक पर उन्होंने अपना वक्तव्य दिया और संशोधन प्रस्ताव पर भी अपने पक्ष रखें उस समय सदन में मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे

You may have missed