दाखिल ख़ारिज से जुड़े सभी कागजातों की सूची कार्यालयों में लटकाकर रखी जाय – अवधेश नारायण सिंह ,सभापति

बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने दाखिल खारिज संबंधी एक प्रश्न के जवाब के दरमियान मंत्री से आग्रह किया कि अगर दाखिल खारिज संबंधित सभी जरूरी कागजात आवेदक के द्वारा अगर दिए जाते हैं तो उनके दाखिल खारिज संबंधी आवेदन को नहीं रोकने चाहिए उन्होंने यह भी कहा कुछ लोग जानबूझकर इस तरह की हरकत करते हैं जिससे दाखिल खारिज सही समय पर नहीं हो पाती है

 

सभापति ने यह भी कहा की दाखिल खारिज में जरूरत के सभी कागजातों की सूची सभी अंचल में तनी होनी चाहिए ताकि आवेदक अपने सभी कागजात शुरू में ही दाखिल खारिज आवेदन के साथ लगा दें और उनके दाखिल खारिज समय पर हो सके सभापति ने यह भी कहा कि अगर सभी कागजात जमा करने के बाद भी अगर दाखिल खारिज आवेदन हो अगर रद्द कर दिया जाता है तो उसके लिए संबंधित कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए

दरअसल सभापति अवधेश नारायण सिंह जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार के तारांकित सवाल का जवाब दे रहे थे और विभागीय मंत्री रामसूरत राय बीच में इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे थे बाद में मंत्री ने यह भी बताया पटना जिले में 3 मार्च 2022 तक 490194 दाखिल खारिज संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 432477 आवेदन को निष्पादित कर दिया गया है और बाकी बचे 57717 आवेदन निष्पादन करने की प्रक्रिया में है और जितने भी आवेदन हैं उन सब को एक समय सीमा के अंदर निष्पादित किया जाएगा मंत्री ने यह भी कहा कि कर्मियों की कमी के वजह से आवेदन लंबित रहा है लेकिन जिसको अब तेजी से निष्पादित किया जा रहा है मंत्री ने यह भी कहा किस सभी अंचल में प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को इस तरह के आवेदन को शिविर लगाकर निष्पादित भी किया जा रहा है जिस पर अंचल अधिकारी विशेष रुप से ध्यान दे रहे हैं

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय एक प्रश्न के जवाब के दौरान यह भी स्वीकार किया कि करोना काल में जिन कर्मियों की बहाली होनी थी वह नहीं हो सका उन्होंने कहा  कि करोना के कारण कर्मियों की बहाली में देरी हुई है कर्मियों की कमी के कारण सर्वे का काम थोड़ा विलंब से हो रहा है ,पहले चरण के 18 जिलों में कर्मियों को जैसे ही काम पूरा हो जाता है तो उन्हें दूसरे जिलों में सर्वे के काम के लिए लगाया जाता है दरअसल बुधवार को मंत्री रामसूरत राय बिहार विधान परिषद में राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के एक तारांकित प्रश्न के जवाब देने के दौरान यह स्वीकार किया कोरोना की वजह से कर्मियों की बहाली में देरी हुई जिससे बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा

You may have missed