हिलसा में धूमधाम के साथ मनाई गई बाबासाहेब आंबेडकर की 131वी जयंती।

गुरुवार को बाबासाहेब आंबेडकर की 131वी जयंती हिलसा के संगठन व अलग-अलग पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा हिलसा नगर अध्यक्ष गौरव प्रकाश के अध्यक्षता में बाबासाहेब के जयंती मनाई गई। उन्होंने बताया कि बाबासाहेब समान नागरिक संहिता के प्रबल समर्थक थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता उनकी जयंती पर केंद्र सरकार से आग्रह करता है कि समान नागरिक संहिता को लागू कर कठोरता से पालन करवाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा ने उनके जीवन पर व्यक्तित्व रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान के निर्माता की अध्यक्षता करते हुए भी उन्होंने संविधान के पहले पन्ने पर भगवान श्री राम का चित्र को उद्त करते हुए स्मरण करते हुए संविधान निर्माण का कार्य शुरू किया। जो आज विश्व के सबसे उत्कृष्ट संविधान है। बाबासाहेब के जयंती विकास मंच की ओर से मंच के संयोजक मजीत आनंद साहू के अध्यक्षता में आयोजित की गई। मजीत आनंद साहू ने इस मौके पर कहा कि डॉ अंबेडकर ने समता मूलक समाज अर्थात जाति विहीन समाज का संदेश समाज को दिया है। समाज जाति और धर्म में बैठकर कमजोर हो रहा है आज जरूर है एक दूसरे को हाथ पकड़कर आगे बढ़ने और बढ़ाने कि बाबा साहब ने समता स्वतंत्र और बंधुत्व के आधार पर देश समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त किया।वही हिलसा प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर साहेब भीमराव अंबेडकर के जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर इस मौके पर हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, नवल यादव ,सुखदेव यादव, अरुण गोप धर्मेंद्र यादव, अभिनव कौशल, विकास पासवान, सतीश पासवान, चंदन राज, राकेश भारती ,सुमित माथुर, वीरेंद्र जमादार ,कुंदन चौधरी ,प्रेम कुमार, संगीता कुमारी, आशीष आनंद , सतीश शेखर समेत सभी लोगों उपस्थित थे।

You may have missed