अग्निशामन सेवा सप्ताह के तहत बच्चों को आपदा से बचाव के लिए किया जागरूक

अग्निशामन सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को हिलसा शहर के स्कूल के प्रांगण में अग्निशामन पदाधिकारियों के द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से गैस की आग, बिजली की आग, ग्रामीण आग जैसे विभिन्न प्रकार के आपदा से सुरक्षा एवं बचाव के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में दिन पर दिन आग लगी की घटना बढ़ती जाती है। मुख्य रूप से लोगों को थोड़ा लापरवाही है। उन्होंने आगलगी कि घटना को कैसे कम किया जाए। जिसको लेकर बच्चों को जानकारी दी। गैस सिलेंडर उपयोग करने के दौरान हमेशा सावधानियां बरतनी चाहिए चूल्हे से निकलते जला हुआ राख को पूरी तरह बुझाने के बाद ही दूसरे स्थान पर फेंके और बीड़ी सिगरेट आदि जलन सील पदार्थ को अत्यंतयंत्र जगह पर न फेंके। बिजली तार या पोल के नजदीक फसल यह वस्तु ना रखें। इस मौके पर अग्निशामक पदाधिकारी अविनाश कुमार, पुलेनदर कुमार, दीपमाला आदि लोग उपस्थित थे।

You may have missed