उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को “संरक्षा पुरस्कार”

 प्रभात कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा श्री ए. के. आर्य, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी के अनुशंसा पर, संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ,रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में, दानापुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में,मार्च- 2022 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु, उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले, कुल पाँच (05) रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

जिसमें अभियंत्रण विभाग के तीन (03) कर्मी एवं परिचालन विभाग के दो (02) कर्मी शामिल हुए।

आपलोगों के द्वारा चलती ट्रेन में हैगिंग पार्ट, रेल फ्रैक्चर,हॉट एक्सेल,इत्यादि को समय रहते देखा गया, जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।

मो. बेलाल अहमद, गेट मैन/दिलदारनगर,ने दिनांक – 07/3/22 को अपनी ड्युटी के दौरान, गाङी संख्या-20802 के एक कोच में हैंगिंग पार्ट देखकर , तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, दिलदारनगर एवं कंट्रोल को देकर, उक्त ट्रेन को संरक्षित किया।

श्री भुप कुमार , स्टेशन मास्टर/परसाबाजार, दिनांक 7/3/22 को , अपनी ड्युटी के दौरान गाङी संख्या -13243 के ब्रेक से नौवाँ बोगी में हैंगिंग पार्ट देखकर,तत्काल कंट्रोल को सूचित करते हुए, संरक्षित किया गया।
श्री अवधेश सिंह,कीमैन / बक्सर ने दिनांक-13/3/22 को चौसा – गहमर
के मध्य कि.मी.-662/04-02 पर रेल फ्रैक्चर चिन्हित कर, तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर / चौसा एवं कंट्रोल को देकर , समय रहते संरक्षित किया।

श्री बिनय कुमार, स्टेशन मास्टर/चौरा ने दिनांक-29/3/22 को अपनी ड्युटी के दौरान, गाड़ी संख्या- 13332 के एसी कोच में धुआँ देखा, जिसकी सूचना तुरंत ऑन ड्यूटी टी.एक्स.आर. एवं कंट्रोल को दी। जिससे उक्त गाड़ी को संरक्षित किया गया।
श्री सुरेन्द्र मिस्त्री,की-मैन/राजेन्द्रनगर ने दिनांक-25/3/22 को अपनी ड्युटी के दौरान, आरएनसीसी (RNCC) के पैसेन्जर लाईन नम्बर-2 में रेल फ्रैक्चर को देखकर , तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर /राजेन्द्रनगर एवं कंट्रोल को देकर, इसे संरक्षित किया।

मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने, पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

You may have missed