बिहार एवं झारखंड टी०एस०सी० टीम का अभिनंदन समारोह हुआ आयोजित

झारखंड टीम का अभिनंदन समारोह एन सी सी भवन, राजेन्द्र नगर, पटना में आयोजित किया गया जिसमें एन० सी० सी० निदेशालय बिहार एवं झारखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इंद्रावालन, उप महानिदेशक ए के सिन्हा एवं एन० सी० सी० ग्रुप मुख्यालय, पटना के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कुणाल कश्यप एवं अन्य एन सी सी अधिकारीगण एवं लगभग 400 एन० सी० सी० कैडेट भाग लिये

इस कार्यक्रम में टी एस सी टीम का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया एवं टी एस सी बिहार एवं झारखंड टीम को पुरस्कृत किया गया

इस अवसर पर एन० सी० सी० निदेशालय बिहार एवं झारखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इंद्रावालन ने कहा कि बिहार एवं झारखंड निदेशालय टी एस सी शुटिंग कंपटिशन में तीसरे स्थान पर है इसमें 30 एन0 सी० सी कैडेटों जिसमें 15 एन० सी० सी० लड़कियाँ एवं 15 एन० सी० सी० लड़के ने हिस्सा लिया इसमें चार एन सी सी कैडेट को गोल्ड मेडल तीन टीम को गोल्ड मेडल, एक टीम को सिल्भर मेडल एवं दो टीम को ब्राउंज मेडल मिला इस अवसर पर सभी एन सी सी कैडेटों को अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इंद्रावालन द्वारा प्रात्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की अन्त में उन्होंन एन सी सी अधिकारियों एवं सभी एन सी सी कैडटों को और कड़ी मेहनत एवं लगन से तैयारी करने की सलाह दिये ।

You may have missed