विधान सभा में मंत्री को रोककर डीएम/एसएसपी को जाने दिया गया ,मंत्री अफसर की बर्खास्तगी पर अड़े

न्यूज़ डेस्क – बिहार  विधानसभा में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने सदन में जाने से इंकार कर दिया और कहा कि जब तक डीएम एसएसपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक वह सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे हुआ

यूं कि जब वे (jivesh mishra,minister)बिहार विधान सभा की कार्यवाही के लिए आ रहे थे तब उनकी गाड़ी को यह कहकर रोक दिया गया कि डीएम और एसएसपी आ रहे हैं इसलिए आप को रुकना पड़ेगा और उनके गाड़ी कुछ देर के लिए रोक दी गई इसके बाद मंत्री गाड़ी से उतर कर आग बबूला होकर उस रोकने वाले अधिकारी पर बरस पड़े इसी बीच वहां मीडिया वालों ने भी दस्तक दे दी और मीडिया वालों को देख कर मंत्री ने यह कहना शुरू कर दिया की मंत्री का यहां कोई वैल्यू नहीं है यहां अफसरशाही चरम पर है यहां मंत्री से बड़ा डीएम और एसएसपी होता है उन्होंने कहा जब तक संबंधित अधिकारी का सस्पेंशन नहीं होता है तब तक वह सदन के अंदर नहीं जाएंगे

बाद में खुद (jivesh mishra,minister)छोड़े शांत होने के बाद सदन के अंदर गए और वहां जाते ही अपने स्थान पर खड़े होकर कहा कि आज इस बात का फैसला हो जाना चाहिए कि मंत्री बड़ा होता है या डीएम एसएसपी ,इस पर विपक्षी सदस्यों ने भी उनका साथ देते हुए शोर शराबा करना शुरू कर दिया इस पर आसन की ओर से कहा गया इस पर संसदीय कार्य मंत्री जवाब देगें

 बाद में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि क्योंकि इस मुद्दे को सदन में उठाया गया है इसलिए इस पर फैसला भी आसन को ही  करना चाहिए आसन का जो भी फैसला होगा उससे पूरा सदन सहर्ष स्वीकार करेगा

बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या मंत्री जिस अधिकारी के खिलाफ अपनी शिकायत सदन में उठाये  है क्या उसके खिलाफ कार्यवाही होती है या नहीं या फिर पहले की तरह लीपापोती ही कर दी जाती है क्योंकि इसके पहले भी विधायकों के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है और उस मामले में कोई ठोस निर्णय अब तक नहीं आ पाया है जिससे कि विपक्ष संतुष्ट हो सके और उस मामले को आज भी सदन में उठाया जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed