पैमार पंचायत के मुखिया ने पुनपुन बीडीओ पर लगाए विकास योजनाओं मे सिथिलता बरतने का आरोप

पुनपुन प्रखंड अंतर्गत पैमार पंचायत के वर्तमान मे मुखिया मुकेश कुमार ने सरकारी योजनाओं को लेकर ऑन कैमरा पर चर्चाएं की। जिसमें बेहद ही चौंकाने वाले खुलासे किया है। उन्होंने बताया कि हमारे पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का बहुत सारा मामला लंबित है। वही कन्या विवाह योजना को लेकर इस प्रखंड में 2012 से ही लोग भागदौड़ कर रहे हैं। अभी तक कन्या विवाह योजना का लाभ किसी भी लाभूक को नहीं दिया जा रहा है। वही वृद्धजन पेंशन योजना है उस मे बगैर कारण के रिजेक्ट कर दिया जा रहा है। इससे सरकारी योजना का लाभ लेने मे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हमारे एक साथी सीएसीओ चलाते हैं। इन सारी समस्याओं को लेकर बीडीओ साहब से मिलने गए थे। तो उन्होंने कहा है कि जैसे है चलने दीजिए इन सब पचड़ा में नहीं पड़िए। यह बात कह कर उन सारी समस्याओं को नकार दिया गया। पूरे प्रखंड के काम को बाधित कर रखे हैं। अभी प्रखंड मे ऐसा हाल है कि ना किसी को पारिवारिक लाभ मिल रहा है। तो वही आवास सहायक भी पंचायत में ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है। मेरे पंचायत में अभी बहुत सारे लोग हैं जो चीमकी तानकर रह रहे है उन्हें भी घर नहीं मिला है। जिन्हे पक्का मकान है उसी को आवास दिया जा रहा है। जो झोपड़ी पट्टी बनाकर रह रहा है उसे आवास नहीं दिया जा रहा है। ऐसी समस्याएं बहुत सारे हमारे पंचायत में हैं। हम फिलहाल प्रखंड के अंदर मे लोगों से मिलकर आंदोलन करने जा रहे हैं। इस तरह का मामला नहीं चलेगा 2012 से ही कन्या विवाह का मामला फंसा है। वही परिवारिक लाभ का मामला पेंडिंग है। वृद्वा पेंशन का जो रिजेक्ट हो गया है वह लाभ नहीं मिल रहा है। इन्ही सभी मुद्वो पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इन सभी समस्याओं के संदर्भ में पुनपुन प्रखंड बीडीओ मानवेंद्र सिंह से मिल करके जानना चाहा। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के नहीं होने की जानकारी मिली। तो मैंने दूरभाष के जरिए उनके सरकारी नम्बर पर बातचीत की। हालात से अवगत कराया। तो उन्होंने कहा कि अभी हम धनरूआ प्रखंड मे आ गए हैं।

You may have missed