सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करें जगदानंद भाई – शिवानन्द सिंह

सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा किये जाने के लिए शिवानन्द तिवारी  ने जगदानंद सिंह को प्रेरित किया है ,शिवानन्द तिवारी ने एक प्रेस ब्यान जारी कर कहा है , मुख्यमंत्री के विरुद्ध राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुधाकर जी का बयान घोर निंदनीय है. ऐसा बयान महागठबंधन की एकता के लिए अत्यन्त घातक है. गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी है अतः गठबंधन को चलाने की सबसे अहम जवाबदेही राष्ट्रीय जनता दल के कंधो पर है. ऐसा लगता है कि सुधाकर जी ने जान-बूझकर गठबंधन को तोड़ने के मकसद से इस तरह का बयान दिया है. यह सबको मालूम है सुधाकर इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रूप में अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. यही नहीं भाजपा के नेतृत्व के साथ भी इनका घनिष्ट संबंध रहा है. एक आरोप में जब सुधाकर भभुआ जेल में बंद थे तो स्वयं उन्होंने ही बताया है कि सुशील मोदी उनसे वहां मिलने के लिए गए थे.


संयोग है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाहर हैं. दिल्ली में हुए पार्टी के सम्मेलन में एक प्रस्ताव के जरिए पार्टी के संवैधानिक मामले में फैसला लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक दल के नेता तथा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी जी को ही अधिकृत किया गया है. ऐसी परिस्थिति में दोनों की अनुपस्थिति में सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष ही ऐसे अहम मामले में आधिकारिक रूप से कोई बात बोल सकते हैं. एक विधायक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में प्रदेश अध्यक्ष को संवैधानिक अधिकार न भी हो तो भी अपनी अनुशंसा दोनों अधिकृत नेताओं को वे भेज कर मामले की गंभीरता को सहज बना सकते हैं. व्यक्तिगत रूप से जगता भाई से मैं अनुरोध करूँगा संकट को टालने के लिए उन्हें कदम उठाना चाहिए.

You may have missed