डॉ सारिका के हॉस्पिटल में 1 जनवरी को एक साथ 21 बच्चों ने लिया जन्म

हर माता-पिता आने वाले संतान के लिए बेहतर और खास पल चाहते हैं कुछ माता-पिता को स्वतः सौभाग्य प्राप्त हो जाता है तो  किन्ही का सपना चिकित्सक पूरा करते हैं खास पल की चाहत रखने वाले मां बाप का सपना राजधानी के कंकड़बाग स्थित शिवम और सृजन हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने पूरा किया है प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सारिका राय और उनकी टीम ने 1 जनवरी को 21 गर्भवती महिलाओं का प्रसव नॉर्मल डिलीवरी से करा कर माता पिता की गोद में स्वस्थ और क्यूट बेबी उनकी गोद मे देकर उनके सपने को हकीकत में बदल दिया,80% बच्चे नॉर्मल डिलीवरी से पैदा हुए हैं इनके कुछ बच्चे आईवीएफ और जुड़वा बच्चे हैं

स्वस्थ और सुंदर बच्चा पाकर माता-पिता भी काफी खुश हैं और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है इस मौके पर डॉक्टर सारिका राय ने कहा कि 20 साल से परंपरा रही है कि डॉक्टर सारिका राय और डॉक्टर हिमांशु राय जिस तरह से अपने परिवार के साथ हर खुशियों का पल बिताते हैं वे शिवम और सृजन हॉस्पिटल के मरीजों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए हर्षोल्लास के साथ इस साल भी कायम रखे हैं इस साल की तैयारी में हर्षवर्धन और प्रियंक जी ने पूरा सहयोग देते हुए सफलतापूर्वक जाने वाले साल के आखरी दिन में और आने वाले साल के पहले दिन में जन्मे हुए बच्चों के साथ फोटो शूट का आयोजन किया

You may have missed