गाँधी मैदान, पटना में 11 जनवरी से 25 जनवरी तक आम लोगों के प्रवेश पर रोक

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर डीएम ने दिया आदेश
——————————————

1. दिनांक 26.01.2023 को गाँधी मैदान, पटना में गणतंत्र दिवस समारोह, 2023 का आयोजन किया जाना है। राज्य स्तर पर यह समारोह गाँधी मैदान, पटना में वृहद स्तर पर मनाया जाता है। इस आयोजन के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आवश्यक पूर्व-तैयारियां विभिन्न विभागों द्वारा गांधी मैदान में की जा रही है। उक्त समारोह की तैयारी हेतु गाँधी मैदान, पटना में परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक 11.01.2023 से होना है एवं अंतिम पूर्वाभ्यास दिनांक 24.01.2023 को होगा।

2. उक्त के आलोक में दिनांक 26.01.2023 को गणतंत्र दिवस समारोह, 2023 के मद्देनजर गाँधी मैदान, पटना में दिनांक 11.01.2023 से 25.01.2023 तक आम लोगों के लिये प्रवेश निषेध रहेगा, जिसके कारण दिनांक 11.01.2023 से 25.01.2023 तक गाँधी मैदान, पटना में सुबह/संध्या की सैर करने वाले एवं अन्य प्रयोजनों से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

3. उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति कार्यालय द्वारा गांधी मैदान, पटना का संचालन एवं देख-रेख किया जाता है। दिनांक 26.01.2023 को गाँधी मैदान, पटना में गणतंत्र दिवस समारोह, 2023 का आयोजन किये जाने हेतु गाँधी मैदान, पटना को आमजन के लिए दिनांक 11.01.2023 से दिनांक 25.01.2023 तक प्रवेश पूर्णरूपेण (सभी गतिविधियों सहित) बंद किया जाता है, परन्तु गणतंत्र दिवस समारोह, 2023 के आयोजन की पूर्व तैयारियाँ किये जाने हेतु केवल संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए गाँधी मैदान, पटना खुला रहेगा।

जिला पदाधिकारी, पटना – सह – मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति ने कहा कि यह आदेश दिनांक 11.01.2023 से 25.01.2023 तक के लिए प्रभावी रहेगा।

You may have missed