अथमलगोला के 8 और बेलछी प्रखंड के 7 पंचायत मे 8 दिसंबर को होंगें पंचायत चुनाव ,तैयारी पूरी

न्यूज़ डेस्क –  अथमलगोला एवं बेलछी प्रखंड का पंचायत आम चुनाव 8 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक होगा। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होंगे तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर पूरी जवाबदेही से विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया है । अथमलगोला एवं बेलछी प्रखंड अंतर्गत पंचायत चुनाव के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उप विकास आयुक्त श्री रिचि पांडे द्वारा बाढ़ में सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया । अथमलगोला प्रखंड अंतर्गत 8 पंचायत है । प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। अथमलगोला मे 69 पीसीसीपी के अतिरिक्त सेक्टर दंडाधिकारी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है ।अथमलगोला मे कुल मतदान केंद्र की संख्या 119 है । चलंत मतदान केंद्र 4 हैं। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 80 है। 3 चेक पोस्ट बनाए गए हैं – रामनगर दियारा पुल के पास, अथमलगोला थाना के पास, रूपस के पास। साथ ही 2 जगहों पर सीमा सील किया गया है -रूपस मंदिर के पास तथा रानी सराय मंदिर के पास। 50 शस्त्र का सत्यापन किया गया है। विभिन्न कांडो मे 37 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन हेतु 26 मामले दर्ज कर 26 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 895 लीटर देशी तथा 28.8 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है। 107 के तहत 867 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है तथा 316 बंधपत्र दाखिल किये गये हैं। आदर्श मतदान केंद्र/ लाइव बेवकास्टिंग का कार्य मध्य विद्यालय सबनीमा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीरपुर उत्तर भाग है। पोलिंग पार्टी एवं पीसीसीपी का डिस्पैच श्री फौजदार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अथमलगोला में होगा।
बेलछी प्रखंड अंतर्गत 7पंचायत है । प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इस प्रकार बेलछी में 7 सेक्टर ,14 सेक्टर दंडाधिकारी, 14सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 46पीसीसीपी के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। बेलछी मे कुल मतदान केंद्र की संख्या 90है ।चलंत मतदान केंद्र एक हैं। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 82 है। 12 शस्त्र का सत्यापन किया गया है। विभिन्न कांडो मे 33 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन हेतु 11मामले दर्ज कर 10व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 254.95लीटर देशी एवं 27.375 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है। 107 के तहत 630व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है तथा 330 बंधपत्र दाखिल किये गये हैं। आदर्श मतदान केंद्र/ लाइव बेवकास्टिंग का कार्य मध्य विद्यालय बाघाटील्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भावनचक मध्य विद्यालय दरवेशपुरा पश्चिमी भाग केंद्र पर व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed