*डॉ. के.के.कंठ : स्मृति में अस्पताल की स्थापना*

 

बिहार के जाने माने शल्य चिकित्सक डॉ. कृष्ण कुमार कंठ की 71वीं जयंती पर पटना के पाटलिपुत्र गोल्मबर के निकट स्मृति अस्पताल की स्थापना की जा रही है।

अस्पताल का उद्घाटन शत्रुघ्न सिन्हा (सांसद 13 अगस्त को करेंगें।

डॉ. के.के. कंठ मेमोरियल अस्पताल की प्रबंध निदेशक डाॅ. जसमिन कंठ ने बताया कि यह एक सूपर स्पेशलिस्ट अस्पताल होगा। चार मंजिलीय अस्पताल में चार खंड होंगें – आंख, हृदय, स्त्री रोग और कैंसर।

आंख के रेटिना के लिये स्पेशलिस्ट के रूप में डॉ. मेहा कंठ, ‘कृष्णा आई केयर’ की निदेशिका होंगी।

ह्दय के लिये स्पेशलिस्ट के तौर पर आर्टिमिस अस्पताल के डॉ. कुशाल विक्रम, ‘विक्रम हार्ट केयर’ के निदेशक होंगें।

स्त्री रोग में डाॅ. श्वेता कंठ और कैंसर के स्पेशलिस्ट डाॅ. अक्षय कंठ होंगें।

डॉ. जसमिन कंठ ने बताया कि अस्पताल डॉ. कंठ के उच्च मूल्यों और सिद्धांतों पर ही चलेगा जिसका आधार सेवा ही होगा।

गरीब से गरीब व्यक्ति इस अस्पताल में बिना झिझक आ सके और सस्ते से सस्ते में ईलाज करवा सके, यही डॉ. कंठ के मानवीय मूल्यों को संरक्षित करने का उपाय है।

You may have missed