केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस मुजफ्फरपुर में नियुक्ति पत्र का वितरण किया

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भारत के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर के सी.आर.पी.एफ कैम्प में युवा रोजगार मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत आज 28 अगस्त को केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के चयनित नवनियुक्त 518 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर श्री पारस ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाने में प्रधानमंत्री जी का भूमिका सराहनीय है।

 
आगे श्री पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा रोजगार मेला का आठवां चरण के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश भर में 45 स्थानों पर 51 हजार 106 युवाओं को कुल नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। आगे श्री पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था उसी के तहत चरणबद्ध तरीके से देश भर में रोजगार मेला का आयोजन कर नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है।

आगे श्री पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री दूर दृष्टि का नतीजा है कि चंद्रयान-3 सफल रहा। आज देश की बेटियां देश को आगे बढ़ानें में योगदान दे रही है, जी-20 के तहत भारत का आर्थिक एवं वैश्विक रूप से विश्व में शक्तिशाली देशों में गिनती की जा रही इसका सीधा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है। नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति के राह पर आगे बढ़ रहा है, जिसे पूरा विश्व भारत का लोहा मानने को तैयार है। आगे पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी फूड प्रोसेंसिग में युवाओं के रोजगार में अपार संभावनाएं बताया है। प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी ने बताया कि रोजगार मेला कार्यक्रम में रालोजपा सांसद वीणा देवी, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के आई.जी सीमा धुंधिया, मंत्री के निजी सचिव सुबोध कुमार उपस्थित थे।

You may have missed