नेहरू युवा केंद्र द्वारा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम अंतर्गत निकाली अमृत कलश यात्रा

नेहरू युवा केंद्र के द्वारा राज्य के जिले के विभिन्न जिलों में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसमें अमृत कलश यात्रा निकाली गई।


नेहरू युवा केंद्र, भागलपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक और युवा क्लब के युवाओं द्वारा जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव से ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत घर – घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी और चावल एकत्रित किया गया। वहीँ नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी के युवा स्वयंसेवको और एसएसबी के जवानों के द्वारा जिले के लड़नई प्रखंड के लड़नई और महथा गांव में अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल एकत्रित किया गया।


‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम दिनांक 01सितंबर,2023 को केन्द्रीय मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार अनुराग ठाकुर के आवाहन पर शुरू किया गया है, जिसका समापन 30 सितंबर 2023 को होना है। इसमें प्रत्येक घर से मिट्टी तथा चावल इकट्ठा करके दिल्ली भेजा जाना है। जहां इस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है।

You may have missed