नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा के खुदागंज में बनने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का करेगें शिलान्यास

इस्लामपुर के खुदागंज बासियों का अब जल्द ही सपना पूरा होने वाला है पूरा क्योंकि आगामी 15 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात देने जा रहे हैं  और इसका सारा श्रेय स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन को मिलने वाला है |

जैसा कि आपको मालुम होगा कि इस्लामपुर प्रखंड के खुदागंज के लोगों का वर्षों से ये मांग रहा है कि इस इलाके में लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए  यहाँ एक अस्पताल की सरकार से व्यवस्था की जाय ताकि खुदागंज इलाके के सैकड़ो गाँवों के लाखों लोगो को  बेहतर इलाज मयस्सर हो सके ,और यही वजह है कि इस्लामपुर के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन विधायक बनने के साथ ही इस माँग को सरकार तक पहुंचाते रहे है ,वो इस इलाके में एक बेहतर सरकारी हॉस्पिटल का निर्माण हो इसके लिए वो विधान सभा सत्र के दौरान सदन में भी उठाते रहे है, और जब तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री बने तब उन्होंने इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र के कई सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे इसको लेकर उनका ध्यान आकृष्ट कराते रहे है और खुदागंज  में एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो ये प्राथमिकता में रहा है |

बहरहाल अब वो दिन आ गया है जब इस इलाके में एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा और उसका लाभ इस इलाके के लाखों लोग उठा पायेगें | बहुत लम्बे अरसे के बाद और इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन के अथक प्रयास से इस्लामपुर प्रखंड के खुदागंज में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुदागंज का स्वीकृत मिलने के बाद अब इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा | इसी कड़ी में राजद विधायक ने कल स्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने बताया कि इसका नवरात्र के पहले दिन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुदागंज का शिलन्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों से किया जाना तय हुआ है |

 राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्य मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुदागंज के निर्माण के लिए आभार प्रकट किया।

You may have missed