युग संस्कृती न्यास पुरे देश मे “स्वरोजगार सहायता” अभियान चलाएगी

कुष्ठ रोग से प्रभावित भाई -बहनों एवं उनके परिवारजनों को उनके निवास स्थान पर ही निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट और युग संस्कृती न्यास के द्वारा राष्ट्रीय सेवा भारती के सहयोग से संचालित समर्पण चल चिकित्साल्य सेवा के माध्यम से आज बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित गाँधी ग्राम कुष्ठ आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।‌ शिविर का सुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संस्कृति सह सेवा प्रमुख श्री कृष्ण कुमार मिश्र जी एवं युग संस्कृति न्यास के बिहार प्रभारी अंजय श्रीवास्तव एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेडिविजन प्रांत प्रमुख श्री योगेश कुमार उपाध्याय जी उपस्थित रहे।


शिविर उपस्थित सभी अतिथियों का कुष्ठ आश्रम के प्रधान श्री सोमेश्वर दुबे जी द्वारा पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। एवं समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के सह संयोजक श्री संजय सिंह जी एवं बिहार प्रांत संयोजक श्री आर्यन अग्निहोत्री जी ने संगठन के सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कुष्ठ रोगियों की पीड़ा और उनके प्रति सामाजिक दृष्टिकोंण में परिवर्तन लाने की दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।

चिकित्सा शिविर में कुष्ठ आश्रम में निवास करने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह एवं आधुनिक तकनीक द्वारा विभिन्न प्रकार की खून की जाँच की गईं। इसके अतिरिक्त कुष्ठ रोगियों के घावों की साफ-सफाई , मरहम-पट्टी एवं लघु शल्य-चिकित्सा के साथ -साथ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं आवश्यकतानुसार दवाएं-इंजेक्शन भी निःशुल्क वितरित किए गए। इसके अलावा महिलाओं में निजी स्वच्छता की दृष्टि से सैनेटरी पैड एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे वैसाखी, स्टिक इत्यादि भी वितरित किए गए।चिकित्सीय दल में डॉ मुकुल चौधरी, संतोष रानी, संदीप कुमार एवं कृपा राम सम्मिलित रहे।

गौरतलब है कि समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के गैर-सरकारी सामाजिक संगठन है जो कि विगत 26 वर्षों से कुष्ठ रोग से प्रभावित भाई -बहनों की चिकित्सा सेवा एवं उनके पुनर्वास के साथ -साथ उनके बच्चों की रोजगारपरक शिक्षा-दीक्षा की दिशा में प्रयासरत है एवं युग संस्कृती न्यास के संस्थापक आचार्य धर्मवीर जी का मूल मंत्र हि है “सर्वभूत हीते रताः” अर्थात इस जगत मे हर किसी का कल्याण हो! युग संस्कृती न्यास के बिहार प्रभारी अंजय श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि युग संस्कृती न्यास के द्वारा मुजफ्फरपुर मे ” ग्राम्या” प्रोग्राम चलायी जा रही है जीसमे ग्रामीण महिलाओ के स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है! और युग संस्कृती न्यास के संस्थापक आचार्य धर्मवीर जी कि प्रेरणा से भविष्य युग संस्कृती न्यास पुरे देश मे “स्वरोजगार सहायता” अभियान चलाने जा रही है! जीससे समृद्ध ग्राम स्वस्थ्य शहर सम्पूर्ण भारत का निर्माण हो सके!
#samarpan4sewa #Leprosy #Humanity #healthcare

You may have missed