राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने एक करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

पूर्व विधायक स्व श्री कृष्णबल्लभ प्रसाद जी के सपनों को साकार करते हुए और शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रौशन ने इस्लामपुर प्रखण्ड के पनहर पंचायत के खुदागंज बाजार में सदियों से उपेक्षित इस्लामपुर के दक्षिणी पूर्वी इलाका जो विकास के कार्यों से कोसो दूर था इस इलाका में विकास की कड़ी को जोड़ते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शुभारम्भ सह शिलान्यास किया गया | इस अस्पताल की मांग खुदागंज की जनता वर्षों से कर रही थी जिसे आज वर्तमान विधायक राकेश कुमार रौशन ने पूरा करते हुए 1,65.03 लाख रूपए की लागत से इस अस्पताल की स्वीकृति दिलाई जिससे इस इलाके के जनता के चेहरे पर खुशी आज साफ़ देखने को मिली ,भरी संख्या में आज लोग इस शुभारम्भ कार्यक्रम के मौके पर पहुंचे और विधायक को धन्यबाद दिया |

इस दौरान राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने बताया कि इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए  उप मुख्य मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने तीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ कई उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति दी है ,इसके अलावे कई अन्य योजनाएं की स्वीकृति भी जल्द मिलने की उम्मीद  भी है ।

आज के इस शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान जहाँ एक तरफ सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग उपस्थित रहे वहीँ दूसरी तरफ इस्लामपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मो इसरायल उर्फ बरबाद सिंह ,नगर अध्यक्ष उपेन्द्र यादव  ,एकंगरसराय प्रखण्ड के मिडिया प्रभारी उमाशंकर , राजीव सिंह मुखिया  , मिथिलेश , सी पी आई के आंचल सेक्रेटरी अनिल मुखिया, सुनील , मुनेश्वर मास्टर साहब, मुकेश , नरेश , मो इमरान , मो शहाबुदीन , गोपाल गुप्ता  ,सतेन्द्र , मनोज पासवान  सुधीर ,रंजीत , तरुण , धुरी , बब्लू , विजय मुखिया , पनहर पंचायत के मुखिया आजाद आलम भी मौजूद रहे |

You may have missed