सीतामढ़ी से अगर देवेश चन्द्र ठाकुर को पार्टी उम्मीदवार नहीं बनाती है तो इस का खामयाजा नीतीश और ललन सिंह को भुगतना पड़ सकता है

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे उम्मीदवारों की दावेदारी भी सामने आने लगी है इसी दावेदारी को लेकर सीतामढ़ी में सोमवार को एक बहुत बड़ी बैठक की गई वैसे तो यह बैठक सीतामढ़ी के अथरी कोठी में आयोजित की गई थी लेकिन इस बैठक में पूरे सीतामढ़ी के हर एक प्रखंड और अनुमंडल से हजारों की संख्या में लोग आए थे जिसमें मुख्य रूप से अलग-अलग राजनीतिक दल के लोग पहुंचे हुए थे, जिसमें दिलीप राय विधायक ,पंकज मिश्रा एमएलए, रेखा कुमारी एमएलसी सहित सीतामढ़ी के कई राजनीतिक दिग्गज इस बैठक में पहुंचे थे और सब ने एक स्वर में देवेश बाबू को लोकसभा उम्मीदवार बनाने की वकालत कर रहे थे | इस बैठक में मुख्य रूप से चर्चा की गई कि अगर सीतामढ़ी से कोई अगला एमपी बनेगा तो वह सिर्फ देवेश बाबू ही हो सकते हैं ,क्योंकि देवेश बाबू हमेशा सीतामढ़ी और उसके आसपास के लोगों की मदद करते रहे हैं |उनका दरवाजा पटना से लेकर मुंबई तक हमेशा खुला रहता है | सभापति बनने के बाद वह अपने क्षेत्र के साथ-साथ पूरे बिहार के लोगों का खास ख्याल रखते हैं यही वजह है कि उनकी लोकप्रियता दिन दूनी और रात चौगुनी बढ़ती जा रही है और ही वजह है कि सीतामढ़ी के लोग अब उन्हें अगले एमपी के रूप में देखना चाहते हैं और इसमें उनका समर्थन दे रहे हैं सीतामढ़ी के कई राजनीतिक दल के लोग | इस बैठक में जात-पात,धर्म उच्च नीच और राजनीतिक दीवार तोड़ते हुए हजारों लोगों ने एक स्वर से देवेश बाबू को सीतामढ़ी से लोकसभा चुनाव का टिकट देने के लिए आला  कमान से गुहार लगाई है और साफ शब्दों में सीतामढ़ी के लोगों ने आह्वान किया है कि अगर देवेश बाबू के अलावे किसी दूसरे को इस क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया तो इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है |ऐसी स्थिति में सिर्फ देवेश बाबू ही यहां का  प्रतिनिधित्व कर सकते हैं |हालांकि देवेश बाबू ने लोगों की मांग को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि वह आला  कमान के निर्णय के खिलाफ नहीं जा सकते हैं लेकिन  आला  कमान उन्हें इस काबिल अगर समझते हैं कि वह सीतामढ़ी से लोकसभा का उम्मीदवार बने तो वह पूरी ताकत लगाकर इस चुनाव में अपनी जीत हासिल करेंगे | सभा को संबोधित करते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने साफ तौर पर कहा कि वे इसलिए राजनीति में नहीं आए हैं कि वह अपनी मनसा पूरी कर सके और राजनीति आकांक्षा पूरी कर सके बल्कि वह इसलिए आए हैं ताकि वह समाज की सेवा कर सके और खास करके सीतामढ़ी की जनता जिस कदर उन्हें प्यार करती है उसका ऋण वह उतार सके जिस प्रकार सीतामढ़ी की जनता हमेशा उनके हर कदम में उनके साथ रहते हैं यही वजह है कि वह भी सीतामढ़ी की जनता के हमेशा दिल में रहना चाहते हैं और सीतामढ़ी की जनता के लिए जो कुछ भी संभव होगा वह अपनी एक-एक पाई  लगा देंगे और उनका हर एक मिनट सीतामढ़ी की जनता के लिए होगा| बैठक में रुन्नीसैदपुर से आने वाले पंकज मिश्रा ने साफ तौर पर कहा कि लोकसभा चुनाव में देवेश बाबू उनके क्षेत्र से सबसे आगे रहेंगे उधर दूसरी तरफ एमएलसी रेखा देवी देवी ने कहा देवेश बाबू को उनका भरपूर समर्थन है और वह अपना पूरा समर्थन उन्हें देते हैं वही दूसरी तरफ सुरसंड विधानसभा से दिलीप राय ने भी घोषणा कर दिया कि उन्हें उनका भरपूर समर्थन है और वह चाहेंगे इस बार देवेश बाबू ही लोकसभा का चुनाव लड़ें और हम लोग जी जान लगाकर उन्हें जिताएंगे भी। बहरहाल अब सारा दारोमदार  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर है कि वह देवेश बाबू को इस बार लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित करते हैं या नहीं क्योंकि सीतामढ़ी की जनता के निर्णय के खिलाफ अगर ये  लोग जाते हैं तो उसका खामियाजा इन्हीं दोनों लोगों को भुगतना पड़ेगा |

You may have missed