अयोध्या धाम के रास्ते दरभंगा और आनंद विहार के मध्य अमृत भारत ट्रेन का परिचालन

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अयोध्या धाम के रास्ते दरभंगा और आनंद विहार के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।

दिनांक 30.12.2023 को अयोध्या धाम जं. से दरभंगा के लिए अमृत भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जायेगा तथा दिनांक 01.01.2024 से गाडी सं. 15557/15558 दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन दरभंगा और आनंद विहार के बीच सप्ताह में दो दिन परिचालित की जायेगी । दरभंगा से यह सोमवार एवं गुरूवार को तथा आनंद विहार से मंगलवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।

दिनांक 01.01.2024 से गाड़ी सं. 15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे अयोध्या धाम रूकते हुए 12.35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन आनंद विहार से 15.10 बजे खुलकर अगले दिन 01.10 बजे अयोध्या धाम रूकते हुए 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।

इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण श्रेणी के 09 कोच एवं एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे ।

अप तथा डाउन दिशा में यह दरभंगा और आनंद विहार के मध्य कमतौल, जनकपुर रोड़, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी ।

You may have missed