खाजपुरा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक आयोजित हुई

जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा है कि खाजपुरा शिव मंदिर में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। अधिकारीद्वय आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस अवसर पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा गरिमापूर्ण ढंग से शालीनता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का आयोजन दिनांक 08 मार्च (शुक्रवार) को हो रहा है। बैठक में श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक माननीय विधायक, दीघा विधानसभा क्षेत्र डॉ. संजीव चौरसिया ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर पटना के विभिन्न स्थानों से भव्य शोभा यात्रा निकल कर शिव मंदिर, खाजपुरा, नेहरू पथ में पहुँचेगी। शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा झाँकियों का अभिनंदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर के निकट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा समितियों द्वारा कुल 27 झाँकी निकाला जा रहा है।

डीएम व एसएसपी ने कहा कि उक्त आयोजन हेतु सभी प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर की अध्यक्षता में चार-सदस्यीय टीम क्रियाशील रहेगी। इस दल में पुलिस अधीक्षक, नगर, मध्य श्री चन्द्र प्रकाश; अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था श्री राजेश रौशन एवं महाप्रबंधक, पेसू श्री मुर्तुजा हेलाल हैं। अधिकारीद्वय ने कहा कि टीम द्वारा नियमित तौर पर आयोजन क्षेत्र एवं स्थल का भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा एवं तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, सुगम यातायात एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु चिन्ह्ति स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। गश्ती दल द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी। नियंत्रण कक्ष से भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से अनुश्रवण किया जाएगा। बाईकर्स गैंग के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने सिविल सर्जन, पटना को निदेश दिया कि इस अवसर पर सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं/संसाधनों इत्यादि के साथ चिकित्सक दल सहित एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आकस्मिकता से निपटने हेतु आवश्यक व्यवस्था भी उपलब्ध रखेंगे।

जिला अग्निशाम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर फायर ब्रिगेड यूनिट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक व्यवस्था भी उपलब्ध रखेंगे।

महाशिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति आवश्यक है। डीएम ने जीएम, पेसू को निदेश दिया कि विद्युत व्यवस्था सुदृृढ़ रखें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तारों को व्यवस्थित रखें।

डीएम ने अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थलों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे। चलंत शौचालयों की भी आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाएगी।

डीएम ने निदेश दिया कि इस कार्यक्रम के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता रहेगी। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी द्वारा वाटर एटीएम के साथ समुचित संख्या में पेयजल टैंकर की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना इस अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु समुचित संख्या में यातायात पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वे बाईकर्स गैंग पर नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।

डीएम ने नजारत उप समाहर्ता को निदेश दिया कि कार्यक्रम के अवसर पर हेल्प डेस्क-सह-नियंत्रण कक्ष, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, कुर्सी, टेबल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पुल निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा लोहिया फ्लाईओवर पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा कार्यक्रम क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था एवं नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य, पटना उक्त कार्यक्रम के अवसर पर नोडल पदाधिकारी रहेंगे तथा सभी प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित करेंगे।

आज की इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक मध्य श्री चन्द्र प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर श्री श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था श्री राजेश रौशन, अभिनंदन समिति के सदस्यगण एवं अन्य भी उपस्थित थे।

You may have missed