मोतिहारी के चरखा पार्क में “हमारा संकल्प विकसित भारत” विषय पर 09 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

संघर्ष तथा सत्याग्रह की धरती चंपारण के मोतिहारी में शुक्रवार (1-3-2024) को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उदघाटन मोतिहारी के सांसद राधा मोहन सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार मोतिहारी, पिपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव, हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान, सच्चिंद्र सिंह, पूर्व विधायक, मोतिहारी, लाल बाबू गुप्ता, उप महापौर, मोतिहारी , प्रकाश अस्थाना, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि बीते 9 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताने के लिए आज इस संघर्ष और सत्याग्रह की धरती मोतिहारी के चरखा पार्क में “हमारा संकल्प विकसित भारत” विषय पर 09 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम 09 मार्च तक चलाया जायेगा। सांसद ने इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को लोगों समझाते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओ जैसे उज्ज्वला, आयुषमान कार्ड, घर – घर बिजली, कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि के बारे में लोगों को बताना है । आगे उन्होंने ये भी बताया की अभी तो जो वर्ग इन योजनाओं से वंचित रह गए हैं वो इन योजनाओ का लाभ अवश्य उठाएं। जिसके लिए इस कार्यक्रम में भी बहुत सारे योजनाओ के काउंटर लगाए गए हैं। सांसद ने लोगों से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न मत्वकांक्षी योजना का हिस्सा बनने के लिए अपील भी की ताकि कोई वर्ग गरीब और वंचित न रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज पूरा देश भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में एक साथ खड़ा हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से उन वंचितों लोगों तक पहुंचकर योजनाओं का लाभ पहुंचाना जो अभी तक भी सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर हुए कहा कि विकसित भारत का बनाने का संकल्प हर भारतीय का स्वप्न है जिसकी पूर्ति के लिए यह कार्यक्रम हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका दर्शकों ने आनंद उठाया।

You may have missed