नीतीश ने किया सभी 30 मंत्रियों के विभाग का बंटबारा ,मंगल पाण्डेय बनाए गये स्वास्थ्य मंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है शनिवार को मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंत्रियों के विभाग के बंटवारे के  संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है जनता दल यूनाइटेड और भाजपा कोटा से पहले भी मंत्री परिषद में रहे कई मंत्रियों के विभाग में भी बदलाव हुआ है l

नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन,गृह मंत्रिमंडल सचिवालय ,निर्वाचन ,निगरानी और वैसे सभी विभाग हैं जो दूसरे को आवटित नहीं किए गए हैं वही  सम्राट चौधरी के पास वित्त एवं वाणिज्य  विजय कुमार सिंहां  के पास पथ निर्माण खान  एवं कला , विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन और संसदीय कार्य ,विजेंद्र यादव को ऊर्जा योजना एवं विकास ,श्रवण  कुमार को ग्रामीण विकास ,मंगल पांडे को स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग ,अशोक चौधरी को इस बार ग्रामीण कार्य विभाग ,लेसी सिंह खाद्य उपभोक्ता संरक्षण ,नीतीश मिश्रा उद्योग और पर्यटन ,दिलीप जायसवाल को राजस्व एवं भूमि  सुधार, महेश्वर हजारी सूचना जनसंपर्क ,हरि साहनी को पिछड़ा एवं अति  पिछड़ा वर्ग |

 

 

 

 

इस प्रकार नीतीश कुमार ने अपने  मंत्रिमंडल के सभी 30 मंत्री के  विभाग का बटवारा  कर दिया है |

You may have missed