संकुल स्तरीय संघों एवं ग्राम संगठनों में जीविका दीदियों ने मनाया योग दिवस।

आज 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विश्व भर में मनाया जा रहा है। आज दुनिया भर में योग लोगों की पहली प्राथमिकता बन चुका है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज पटना ज़िला में जीविका के सभी 65 संकुल स्तरीय संघों एवं 2700 से अधिक ग्राम संगठनों में लगभग 2,25,632 जीविका दीदियों के द्वारा योग दिवस पर योग किया गया एवं लोगों को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल कराने को लेकर प्रेरित किया गया। इस साल योग दिवस की थीम ‘योग फॉर सेल्फ एंड सोसायटी’ है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। यह शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति प्रदान करता है।

जिला परियोजना प्रबंधक श्री मुकेश कुमार सासमल ने कहा कि योग को अपने दैनिक जीवन में लाकर समाज में इसे एक संस्कृति के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता है। जीविका के सामुदायिक संगठनों को सुचारू रूप से चलाने हेतु जीविका दीदियों को एवं अन्य कर्मियों को स्वस्थ और फिट रहना अति आवश्यक है। इसमें योग अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

You may have missed