श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने जारी की श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा बीड़ी/चूनापत्थर, डोलोमाइट/लौह, मैगनीज, क्रोम अयस्क खदान/सिने श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने हेतु ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है।
प्री-मैट्रीक वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए आवेदन करने की अवधि 30.6.2024 से 31.8.2024 एवं पोस्ट-मैट्रीक वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए आवेदन करने की तिथि 30.6.2024 से 31.10.2024 तक निर्धारित की गई है।
बीड़ी/खान श्रमिकों से संबंधित सभी योग्य छात्र एवं छात्राएं नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) पर वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

You may have missed