भाजपा कल भी आरक्षण के समर्थन में थी और आज भी है : सम्राट चौधरी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज राजद नेताओं द्वारा आरक्षण को लेकर दिए जा रहे बयान को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें आरक्षण पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कल भी आरक्षण के समर्थन में थी और आज भी आरक्षण के समर्थन में खड़ी है। उन्होंने कहा कि राजद के लालू यादव और कांग्रेस यह बताए कि आज तक ये दोनों पार्टियां सत्ता में रहते किसे आरक्षण दी है।

लालू यादव और उनका परिवार बिहार में 15 सालों तक सत्ता में रहा लेकिन एक व्यक्ति को भी आरक्षण का लाभ नहीं दिया और आज आरक्षण को लेकर उनके परिवार और उनकी पार्टी के सदस्य गाल बजा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को सब पता है। लोकसभा चुनाव का परिणाम इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा काठ का बर्तन एक ही बार चूल्हे पर चढ़ता है। अब कांग्रेस और राजद आरक्षण को लेकर समाज को बांटने की कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन अब वह पुराना दौर नहीं आने वाला है।

You may have missed