रेलवे ने 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि का किया एलान

यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर चलायी जा रही 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी संख्या 06085 एरणाकुलम-पटना स्पेशल अब एरणाकुलम से 16.08.2024 से 06.09.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।
2. गाड़ी संख्या 06086 पटना-एरणाकुलम स्पेशल अब पटना से 19.08.2024 से 09.09.2024 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।

3. गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्तूर-बरौनी स्पेशल अब कोयम्बत्तूर से 13.08.2024 से 03.09.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।
4. गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्तूर स्पेशल अब बरौनी से 16.08.2024 से 06.09.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।

5. गाड़ी संख्या 06063 कोयम्बत्तूर-धनबाद स्पेशल अब कोयम्बत्तूर से 16.08.2024 से 06.09.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।
6. गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल अब धनबाद से 19.08.2024 से 09.09.2024 प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।

7. गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल अब हावड़ा से 28.09.2024 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
8. गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल अब रक्सौल से 29.09.2024 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी ।

9. गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल अब हावड़ा से 29.08.2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
10. गाड़ी संख्या 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल अब रक्सौल से 30.08.2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।

11. गाड़ी संख्या 03109 सियालदह-वडोदरा स्पेशल अब सियालदह से 24.09.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।
12. गाड़ी संख्या 03110 वडोदरा-सियालदह स्पेशल अब वडोदरा से 26.09.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।

13. गाड़ी संख्या 08103 टाटा-वाराणसी स्पेशल अब टाटा से 29.08.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
14. गाड़ी संख्या 08104 वाराणसी-टाटा स्पेशल अब वाराणसी से 30.08.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।

You may have missed