पुरे देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोंन से संक्रमित मरीज

न्यूज़ डेस्क:- बिहार में 23 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान रविवार को हुई| शेष 32 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित नहीं मिले| स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोंन को लेकर सभी जिलों में कोरोना जाँच की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए है| राज्य में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 62 से बढ़कर 81 हो गई| कोरोना की पहली से दूसरी लहर के दौरान अबतक राज्य में 7 लाख 36 हजार 319 संक्रमितों की पहचान हुई है| इसमें 7 लाख 14 हजार कुछ संक्रमित स्वस्थ हो चुके है| और 12090 मरीजों की मौत हो चुकी है|

तीन प्रदेशों में बढ़ रही ओमिक्रोंन की दस्तक:- रविवार को चंडीगढ़, केरल और आंध्रप्रदेश में ओमिक्रोंन स्वरूप ने दस्तक दे दी| देश में ओमिक्रोंन के मामले में मरीजो की संख्या 38 हो गए स्वास्थ्य अधिकारीयों के मुताबिक इटली से अपने रिश्तेदारों से मिलने चंडीगढ़ आया 20 वर्षीय युवक ओमिक्रोंन से संक्रमित मिला है|

ओमिक्रोंन के पांव पसारने के बाद भारत में कोविड रोधी टिके की बूस्टर खुराक लगाने के मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है| नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने रविवार को स्पष्ट किया की ‘बूस्टर डोज’ पर अध्ययन और सुझावों के आधार पर फैसला लिया जाएगा| विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सबसे पहले सम्पूर्ण आबादी के टीकाकरन कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का सुझाव दिया है|

ब्रिटेन-इजरायल में ओमिक्रोंन ने बढ़ाया चिंता :- ब्रिटिश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 24 घंटों के दौरान उसके यहां ओमिक्रोंन के 663 नए मामले सामने आए, ब्रिटेन में ओमिक्रोंन से संक्रमित लोगो की संख्या 1898 हो गई, जबकि इजरायल में संक्रमितों की संख्या 35 से बढ़कर 55 हो गई है|

रिपोर्ट:- रिभा कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed