24 घंटे का अखंड कीर्तन कर ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित मुखिया का किया अभिनंदन

न्यूज़ डेस्क –  हिलसा प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत सरदार बिगहा गांव में ग्रामीणों ने 24 घंटे के अखंड कीर्तन का यज्ञ करके नवनिर्वाचित मुखिया मुकेश पासवान का अभिनंदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मुखिया के दीर्घायु होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। ग्रामीणों द्वारा किए गए जोरदार स्वागत से अभिभूत मुखिया मुकेश पासवान ने कहा कि उनका पूरा जीवन मिर्जापुर पंचायत के विकास के लिए समर्पित रहेगा। बगैर किसी भेदभाव के पंचायत के सभी तबके के लोगों का यथासंभव विकास किया जाएगा। पंचायत में स्वास्थ्य शिक्षा सड़क बिजली पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जाएगा। सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को दिए जाने वाले राशन एवं किरासन का वितरण सही तरीके से हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुखिया श्री पासवान ने पंचायत के तमाम लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं जनता के विकास की कसौटी पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। अखंड कीर्तन के दौरान ग्रामीण ललन प्रसाद, वीरेंद्र यादव, सुबोध कुमार, बृजनंदन प्रसाद ,सुरेंद्र महतो, राजबल्लभ प्रसाद, नंदकिशोर यादव, रामविलाफ पासवान समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट – धनपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed