नीतीश के गृह जिला में शराबबंदी कानून को धरातल पर लाने की तैयारी शुरू ,डीएसपी एवं थानाध्यक्ष ने किया चौकीदारों के साथ बैठक

न्यूज़ डेस्क –  सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों को अवलोकन करने के लिए गुरुवार को नालंदा जिले के हिलसा थाना परिसर में डीएसपी के नेतृत्व में आरक्षी एवं चौकीदारों का परेड  किया गया । इस परेड में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे शराब बंदी अभियान के बारे में जानकारी दी गई। बताया जाता है कि हाल में ही जहरीली शराब पीने को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई थी। विपक्षी पार्टियों के द्वारा सरकार को कटघरे में किया था। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 16 नवंबर को एक विशेष समीक्षा बैठक बुलाई गई थी । बैठक में प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू रहने के उपरांत भी शराब की होम डिलीवरी पर भी चर्चा किया गया। बैठक में साफ शब्दों में निर्देश दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदार शराब धंधे बाजों के बारे में सही जानकारी नहीं देते है। इसके लिए शिकायत की गई थी।विशेष बैठक में शराबबंदी पर चौकीदारों एवं पुलिस पदाधिकारीयों को अहम भूमिका निभाने के लिए निर्देश दिया गया है। इसी निर्देश पर गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद, थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार  शरण ने संयुक्त रुप से चौकीदार, दफादार, आरक्षी एवं होमगार्ड के जवानों को  परेड कराई। इस दौरान डीएसपी श्री प्रसाद ने साफ शब्दों में कहा कि जिसके अधीनस्थ क्षेत्र में शराब का धंधा एवं शराब निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है उसे छुपाने का कार्य न करें । सही समय पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दें। अगर सूचना देने में थोड़ी भी कोताही वरती गई और जिनके अधीनस्थ गांव एवं शहर में शराब पकड़ी गई तो कानूनी कार्रवाई के साथ साथ विभागीय प्रोसिडिंग भी चलाई जाएगी। फोटो। हिलसा थाना परिसर में चौकीदारों का परेड करते डीएसपी कृष्ण मुरारी शरण एवं थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण।

रिपोर्ट – धनपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed