ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते केंद्र सरकार ने लोगों को किया सतर्क

न्यूज़ डेस्क:- केंद्र सरकार ने ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार को लोगों को सतर्क किया| जिस प्रकार यूरोप में यह पांव पसार रहा है , उससे भारत की चिंताएं बढ़ रही है|देश में अब तक 113 मरीज हो चुके हैं| नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके. पॉल ने कहा कि जिस तेजी से यह यूरोप में डेल्टा स्वरूप पर हावी हो रहा है, वह चिंताजनक है| यह महामारी के एक नए चरण को दिखा रही है|

मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. पॉल ने कहा कि ब्रिटेन में तेजी से मामले बढ़ रहें हैं| वहां 80 हजार केस आ रहे हैं यदि ब्रिटेन की आबादी को भारत की आबादी के नजरिये से देखें तो यह रोज 14-15 लाख नए संक्रमणों के बराबर जैसी स्थिति है जबकि भारत में दूसरी लहर में रोजाना चार लाख मामले आ रहे थे| दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमोक्रोन को शुरुआत करने वाले दक्षिण अफ्रीका में अब हालात थोड़ा सुधर रहें हैं|

दैनिक कोरोना मामलों में शुक्रवार को कमी आई है|दक्षिण अफ्रीका का ओमिक्रोन  के संकट अब तेजी से नहीं बढ़ रहा है|एनआईसीडी की एक अन्य सदस्य वसीला जस्ट ने कहा कि रोजाना आने वाले कोरोना के मामले घट रहें हैं|

रिपोर्ट :- प्रतिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed