ठंड बढ़ने के कारण अस्पताल में आधा से अधिक बच्चे बने-मौसम जनित बीमारियों के शिकार

ठंड बढ़ने के सस्थ ही अस्पतालों में सर्दी, खासी और कोल्ड डायरिया से पीड़ित बच्चो की संख्या बढ़ गई है| अस्पताल में आ रहे 40 फीसदी बच्चे मौसम जनित बीमारियों के शिकार हैं| दूसरी ओर बुजुर्गो में भी हाई बीपी, कोल्ड स्ट्रोक और ब्रेन हैमरेज की समस्या बढ़ गई है| आइजिआईएमएस की इमरजेंसी आईसीयू के 42 में से 72 बेड पर ब्रेन हैमरेज से पीड़ित मरीज भर्ती हैं|

इमरजेंसी व ट्रॉमा में बेड खाली नहीं होने के कारण मरीज को दुसरे स्पतालों में भेजा जा रहा है| मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण पिएमसीएच के टाटा वार्ड में जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है| पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में शिशु रोग विभाग की आधे से ज्यादा सर्दी, खांसी, निमोनिया से पीड़ित बच्चे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed