आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर कार्यक्रम का किया गया आयोजित

न्यूज़ डेस्क:- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो, भागलपुर इकाई द्वारा 22 दिसम्बर को पूर्णिया के जवाहर लाल नेहरू स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलाब बाग में छात्र- छात्राओं के बीच ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया| मुख्य कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्णिया सदर के विधायक विजय कुमार खेमका द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया|

अपने संबोधन में उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव व ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बिहार के साथ-साथ त्रिपुरा तथा मिजोरम की भाषा, संस्कृति, रीति-रिवाज तथा खान-पान के बारे में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया।

बिहार के इतिहास के चर्चा करते हुए उन्होंने बिहार को “ज्ञान की भूमि” की संज्ञा देते हुए त्रिपुरा व मिजोरम के साथ बिहार को “युग्म राज्य” के रुप में जोड़े जाने को राज्य का गौरव बताया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध युवा शक्ति विकास केंद्र, पटना समूह द्वारा देशभक्ति गीत व नाटक के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश प्रचारित किया गया|

मुख्य कार्यक्रम में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर परिचर्चा व प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी| प्रश्नोत्तरी में प्रश्नों का सही उत्तर देने पर मंत्रालय की ओर से छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया गया|

छात्राओं के बीच ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में भी सफल छात्राओं को मुख्य अतिथि विजय खेमका द्वारा पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्ट :- प्रतिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed