हिलसा में नुक्कड़ नाटक का किया गयाआयोजन, नशामुक्ति एवं स्वच्छता पर दिया जोर

न्यूज़ डेस्क:- हिलसा शहर के बिहार रोड स्थित महादेव स्थान के पास ज़िला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया| जिसमें नशामुक्ति एवं स्वच्छता पर विशेष ज़ोर दिया गया| नुक्कड़ नाटक की शुरुआत करते हुए ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार ने दर्शकों से कहा कि नशा हर तरह के अपराध की जननी है| हँसता-खेलता परिवार नशे के चंगुल में फँस कर बुरी तरह बर्बाद हो जाता है | इसलिए न ख़ुद नशा का सेवन करें और ना ही किसी को करने दें|

समाजसेवी डा. मानव ने नुक्कड़ नाटक में शामिल सभी पुरुष-महिला कलाकारों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कला के माध्यम से समाज में फैली हर तरह की बुराइयों का ख़ात्मा संभव है| उन्होंने नशामुक्ति के साथ-साथ स्वच्छता अभियान में नगरवासियों से खुलकर आगे आने का आह्वान किया| हाजीपुर के कलाकारों के आकर्षक प्रदर्शन से लोग काफ़ी प्रभावित हुए तथा नशा का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया| इस दौरान नशा का जो हुआ शिकार , उजड़ा उसका घर परिवार “ के थीम पर गीत – संगीत , नाटक की रंगारंग प्रस्तुति की गई जिसे लोगों ने ख़ूब सराहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed