केंद्र व राज्य की अनदेखी की वजह से बिहार के लोग आर्थिक तौर पर बदहाल है – राघवेन्द्र

न्यूज़ डेस्क –  जन अधिकार पार्टी (लो), बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन का एक बड़ा कारण यहाँ की दोषपूर्ण बैंकिंग व्यवस्था है | आज उन्होंने पार्टी के राज्य कार्यालय में संवादाताओ से बात-चीत करते हुए कहा की केंद्र व राज्य की अनदेखी की वजह से बिहार के लोग आर्थिक तौर पर बदहाल है | उन्होंने कहा कि गरीब व बेरोजगारी से जूझ रहे बिहारी अपनी भुखमरी मिटाने हेतु पलायन को मजबूर है | उन्हें राज्य में न सरकारी नौकरी मिलती ना ही उन्हें स्वरोजगार का मौका मिलता है | खेती करने के लिए भी उनके पास धन का घोर अभाव रहता है | यह सबकुछ ठीक हो सकता है जब यहाँ के बैंक अपनी साख जमा अनुपात (CDR) को बढ़ा कर बिहारिओ को ऋण देने में सहयोग करे |


उन्होंने कहा कि पिछले माह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार का साख –जमा अनुपात (CDR) 40.1% है जो राष्ट्रिय औसत 71.7% से काफी कम है | इसको साधारण भाषा में इस तरह से समझा जा सकता है कि बिहार के लोग बैंको में अगर 100 रुपया जमा करते है तो उनको मात्र 40 रुपया ही कर्ज मिलता है बांकी 60 रुपया दूसरे राज्यों में चला जाता है |


श्री कुशवाहा ने कहा कि देश के विकसित प्रदेशो का साख जमा अनुपात 100 के ऊपर भी है जैसे :-आंध्रप्रदेश- 131.5%, तमिलनाडु- 101.7%, दिल्ली- 93.9%, तेलंगाना -93.2%, महराष्ट्र -92.5% हैं.राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव भारत सरकार के वित्तमंत्री तथा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर से मिल कर इस संदर्भ में अपनी बात रखेंगे | उसके बाद भी सुधार नहीं होने पर बिहार में बैंको के खिलाफ चरणबद्ध आन्दोलन चलाये जायेंगे जिसमे बैंको में तालाबंदी भी होंगी |


जन अधिकार पार्टी (लो) बिहार में आगामी 15 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक सघन सदस्यता अभियान चलाएगी | इस अवधि में पार्टी 20 लाख नए लोगो को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है | उन्होंने कहा कि पार्टी में पांच स्तरीय (सामान्य, सक्रिय, आजीवन, स्थायी एवं संस्थापक) सदस्य बनाये जाते है पार्टी की ओर से नेताजी सुभाष चन्द्र बोष एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर कि जयंती क्रमशः 23 जनवरी और 24 जनवरी 2022 को दो दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर आयोजित कि जाएगी |


उन्हों ने कहा कि कोरोना अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया का एक प्रोपेगंडा है जिसके गिरफ्त में आकर दुनिया के हुक्मरान इस बीमारी के नाम भय एवं लुट का वातावरण बना कर लोगो की जिन्दगी तबाह कर रहे है | बावजूद इसके पार्टी ने इस बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित लोगो को हर तरह से सहायता करने हेतु चार हेल्पलाइन जारी किया है :-
1- 9122162845 राकेश कुमार पंडित उर्फ़ मुन्ना
2- 9471658893 परमानन्द
3- 8987118658 शशांक कुमार मोनू
4- 9297900210 ओमांशु शेखर
5- 9953969169 निशांत झा

https://youtu.be/cFDeyECIaTo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed